Tumbbad 2 के official अनाउन्स्मेन्ट के बाद भारतीय दर्शकों के बीच मे वापस से इस मूवी को लेकर Excitement बढ़ गई है, क्युकी भारत मे जहा हॉरर कंटेन्ट बहोत काम बनता है वही 2018 मे आई एक Cult-Classic Drama मूवी , लेकिन जब उस समय ये मूवी theater तो बहोत ही कम लोगों ने इसे theater मे देखा था, उसके बाद जब Tumbbad OTT प्लेटफॉर्म पर आई तब इसे बहोत लोगों ने appreciate किया, बहोत प्यार और सपोर्ट दिखाया,
और एक नाराजगी इस बात की भी थी दर्शकों मे की Tumbbad को बड़े स्क्रीनस पर नहीं देख पाए, लेकिन खास बात ये हुई Tumbbad को बड़े स्क्रीनस पर देखने की इच्छा इस बार बहोत लोगों की पूरी हुई 13 सप्टेंबर 2024 को Tumbbad Re-Release हुई थी theaters मे जाकर बहोत से लोगों ने बड़े स्क्रीन पर देखा,
2018 मे रिलीज हुई ये मूवी किसे ने सोचा था वक्त के साथ काफी popular हो जाएगी, इस मूवी की एक अलग ही Audience बन चुकी है, उस समय कुछ इस तरीके की मूवी बनाना इतना hardwork उसमे लगाना, शायद इसी वजह से Tumbbad को वक्त के साथ बहोत प्यार मिला,
Tumbbad मूवी 5Cr के बजट मे बनी एक हॉरर और एकदम नई कहानी के साथ बनी ये मूवी जरूर ही इतना प्यार Deserve करती है, Tumbbad गाव मे एक छुपा खजाना लेकिन ऐसे रूप मे जो आप सोच भी नहीं सकते, उस खजाने को पाने का तरीका कुछ ऐसा होता है की हर पल आपकी जान खतरे मे है, ये स्टोरी है लालच-श्राप की जिससे आपका एनर्टैन्मन्ट तो होगा ही और आखिर मे हमे एक संदेश भी देती है,
Tumbbad 2 Confirmed
Tumbbad मूवी के theater Re-Release के बाद बहोत से लोगों ने इसे बड़े स्क्रीनस पर इन्जॉय किया बात यही पर खतम नहीं होती जो भी दर्शक मूवी थेयटर्स मे देखने गए उन्हे लास्ट मे Post-Credit सीन मे Tumbbad 2 का टीज़र देखनेको मिला, अब इस मूवी को देखने के लिए बहोत से लोग पहले से ही Excited है जब Tumbbad 2 रिलीज होगी उसे भी बहोत ज्यादा दर्शकों से प्यार मिलेगा,
Part 2 की मूवी कास्टिंग अभी तक रीवील नहीं हुई है हो सकता है कुछ नए Characters भी हमे आगे देखने मिले.
Tumbbad 2 मे क्या होगा ?
Tumbbad मूवी के आखिर मे हमने देखा मूवी का जो Lead Character है हस्तर उसकी स्टोरी वही खतम हो जाती है, इसके बाद कुछ बचा ही नहीं ऐसा आपको लग सकता है, पर ऐसा नहीं है, हस्तर ये देवी मा की पहली संतान मूवी मे दिखाई गई है जिनसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती है, बस एक छोटी सी गलती लालच की जो हस्तर से हुई जिससे वो श्राप मे फस गया,
इसके बाद भी देवी मा ने हस्तर को मारा नहीं जीवित रखा पर वही किसी इंसान के हाथों हस्तर मारा गया वही हस्तर जो देवी मा का सबसे प्यारी संतान थी, Tumbbad 2 एक बदले की कहानी होने वाली बहोत सी अलग और डरावनी छीजे Tumbbad 2 मे हमे देखने मिल सकती है, खुद देवी मा और इंसान के बीच मे होने वाली ये लड़ाई जरूर प्रलय लेकर आएगी ,
Tumbbad मे हमने हस्तर तो बहोत बार देखा पर इस बार हमे देवी मा भी देखने मिल सकती है, उनका क्रोध और शक्ति के बारे मे अभी तक कोई कुछ नहीं जानता,
Tumbbad 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन मे हमे Sohum Shah का भी voice सुनने को मिला है शायद part 2 मे उनका भी Comeback हो सकता है, ये मूवी एक कम्प्लीट पैकेज होने वाली है जो दर्शकों के बीच मे बहोत Popular होगी, इसका कमाल BoxOffice पर भी देखने मिलेगा.
Tumbbad Teaser
Also Check :31-Year Wait Over: ‘Ramayana’ in Theaters This October