Yuvraj Chaudhary ने अपने प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत। सिक्किम के खिलाफ किया ऑलराउंड प्रदर्शन।
Yuvraj Chaudhary की बल्लेबाजी :
अपनी गेंदबाजी से युवराज ने सिक्किम को चारों खाने चित कर तो वही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवराज के अलावा उत्तराखंड के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह और स्पर्श जोशी ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में लिखवाया। उत्तराखंड ने 2 विकेट खोकर 7 ओवर में ही सिक्किम को हरा दिया। युवराज चौधरी ने 26 गेंदों में 61 रन अपने नाम किए। युवराज ने 9 चौके और 3 छक्के मारे और अपने प्रदर्शन से सिक्किम को हरा दिया।
उत्तराखंड ने जीता मैच :
उतराखंड के खिलाड़ी अखिल रावत ने सिर्फ 5 रन ही अपने नाम किए और आउट हो गए। तो वही आदित्य तारे ने 12 रन और अवनीश सुधा ने एक रन बनाया। वही दूसरी और युवराज ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले पारी 158 रनों की तो दूसरी पारी अर्धशतक खेली थी। युवराज ने देहरादून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग में 500 से ज्यादा रन बनाये थे। जो सितम्बर महीने में हुआ था।
Yuvraj Chaudhary:
युवराज सिंह चौधरी उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार जिले के रुड़की में रहते है। पहले वह चंडीगढ़ के लिए क्रिकेट खेलते थे। अब वह उत्तराखंड के लिए खेल रहे है। युवराज पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने अबतक 13 T-20 मैच खेले है।