Breaking News

Yuvraj Chaudhary ने अपने प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत। सिक्किम के खिलाफ किया ऑलराउंड प्रदर्शन।

Yuvraj Chaudhary ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर बल्लेबाजी में जोरदार प्रदर्शन किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के मिकाबले में उत्तराखंड के युवा युवराज चौधरी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। युवराज चौधरी को लखनऊ सुपरस्टार जायंट्स ने 30 लाख के आधार पर खरीदा था। 27 नवंबर को सिक्किम और उत्तराखंड के बीच खेले गए मुकाबले में युवराज ने 4 लिये। युवराज ने अपनी दमदार गेंदबाजी से सिक्किम 4 ओवर में 15 ही रन दिए। युवराज की गेंदबाजी से सिक्किम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बस 86 रन ही बनाए। युवराज ने अपनी गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। सिक्किम के खिलाड़ी अंकुर मालिक ने सबसे ज्यादा रन बनाये जिनकी संख्या 38 है। तो वही दूसरे खिलाड़ी पार्थ पालावत ने 14 रन ही बनाए। सिक्किम के अन्य खिलाड़ी प्रणेश छेत्री ने 11 रन बनाए।

Yuvraj Chaudhary की बल्लेबाजी :

अपनी गेंदबाजी से युवराज ने सिक्किम को चारों खाने चित कर तो वही उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। युवराज के अलावा उत्तराखंड के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह और स्पर्श जोशी ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में लिखवाया। उत्तराखंड ने 2 विकेट खोकर 7 ओवर में ही सिक्किम को हरा दिया। युवराज चौधरी ने 26 गेंदों में 61 रन अपने नाम किए। युवराज ने 9 चौके और 3 छक्के मारे और अपने प्रदर्शन से सिक्किम को हरा दिया।

 

उत्तराखंड ने जीता मैच :

उतराखंड के खिलाड़ी अखिल रावत ने सिर्फ 5 रन ही अपने नाम किए और आउट हो गए। तो वही आदित्य तारे ने 12 रन और अवनीश सुधा ने एक रन बनाया। वही दूसरी और युवराज ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पहले पारी 158 रनों की तो दूसरी पारी अर्धशतक खेली थी। युवराज ने देहरादून में उत्तराखंड प्रीमियर लीग में 500 से ज्यादा रन बनाये थे। जो सितम्बर महीने में हुआ था।

 

Yuvraj Chaudhary:

युवराज सिंह चौधरी उत्तराखंड राज्य में हरिद्वार जिले के रुड़की में रहते है। पहले वह चंडीगढ़ के लिए क्रिकेट खेलते थे। अब वह उत्तराखंड के लिए खेल रहे है। युवराज पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने अबतक 13 T-20 मैच खेले है।

 

About Tannu

Check Also

IPL 2025: 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है, आईपीएल 2025 में RCB की स्टार्टिंग Playing 11 में सकते है नजर।

IPL 2025 के लिए सभी टीमों ने अपना समूह तैयार कर लिया है। 24 और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *