Water Heater का इस्तेमाल सर्दियों के मौशम में अधिक किया जाता है। बहुत से व्यक्ति अब इसकी खरीदारी करेंगे। जैसे जैसे सर्दिया बढ़ती जाती है वैसे वैसे पानी को गर्म करने के लिए Water Heater की जरूरत बढ़ती चली जाती है। लेकिन इसके कारण बहुत से हादसे भी हो जाते है। इसलिए आपको इसका उपयोग करने के लिए इसके बारे में पता होना चाहिए।
जिनके घर में गीजर नहीं होता है वह व्यक्ति इस रॉड का इस्तेमाल करते है। इससे पानी बहुत जल्दी से गर्म हो जाता है। और इसको बिजली की मदद से उपयोग में ला सकते है। इससे ईंधन की भी बचत होती है। इससे वातावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इस हीटर को बहुत से व्यक्ति रॉड भी कहते है।
Water Heater का उपयोग करते समय क्या दुर्घटना हो सकती है?
यदि आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है तो आपको गलत तरह से इस्तेमाल करने पर Water Heater से बहुत भरी नुकसान हो सकता है। अगर आपकी रॉड रही नहीं होती है तो आपको करंट लगने का भी दर रहता है। कई बार तो रॉड 1 या फिर 2 महीने में ही खराब हो जाती है। अगर आपके घर में बच्चे है तो आपको उनकी पहुंच से इस रॉड को दूर रखना चाहिए। आपको इसका निरीक्षण भी करवाना चाहिए। आप यह सुनिश्चित करें की यह रॉड सही तरिके से काम करती है या नहीं।
बिजली की खपत का ध्यान रखें:
अगर आप रॉड खरीद रहे है तो आपको बिजली की खपत का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप रॉड खरीद रहे है और वह अधिक बिजली लेती है तो आपको बिल में काफी नुकसान हो सकता है। आपको हम यह भी बता दे की आप जब भी रॉड से पानी को गर्म करते है, तो रॉड बिजली की अधिक खपत करती है। ऐसे में जब भी आप रॉड खरीदे तो आपको बिजली के बिल के बारे में भी बात करनी बहुत आवश्यक है। नहीं तो आपको भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
गारंटी और वारंटी का ध्यान रखें:
जब भी आप कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते है तो आपको उसकी गारंटी और वारंटी का भी ध्यान रखें बहुत आवश्यक है। इसलिए आप अगर Water Heater खरीदने जा रहे है तो आपको इन बातों का भी ध्यान रखें बहुत जरूरी है। अगर आपकी रॉड खराब हो जाती है तो आप वारंटी और गारंटी की मदद से रॉड को ठीक करवा सकते है। अगर आपकी रॉड की गारंटी है तो आप रॉड को बदलवा भी सकते है।