Taaza Khabar Season 2 Web Series Review Streaming Sept 27
Bhuvan Bam यानि YouTube के SRK वापस लौटे है धमाका करने पूरे एक साल के बाद, दर्शक भी Taaza Khabar Season 2 को लेकर काफी ज्यादा एक्सईटेड थे , Taaza Khabar ने अपने पहले सीजन मे ही पूरे दर्शकों का दिल जीत लिया था, मैजिकल एलिमेंट्स, ऐक्टिंग, ड्रामा, सस्पेन्स,एक्शन से भरी एक वेबसेरीस जरूर ही इतना प्यार deserve करती है, ऊपर से हमारे Bhuvan Bam की ऐक्टिंग और स्क्रिप्टिंग लाजवाब तो है ही, Season 2 को पूरी तरीके से इन्जॉय करने के लिए आपको Season 1 जरूर देखना होगा,
Taaza Khabar Episodes
बात करे अगर ताज़ा खबर के पूरे Episodes की तो कुल मिल कर 6 episodes आपको हर सीजन मे देखने मिलते है, जो की काफी काम समय मे आप देख कर खतम कर सकते है, अगर आपने अभी तक Season 1 नहीं देखा है तो अब दोनों Season एक साथ देख कर दुगुना मजा ले सकते है,
Taaza Khabar Season 2
Taaza Khabar एक frank टाइप Web-Series है जिसमे थोड़ी बहोत गालिया नॉर्मली सुनने को मिल सकती है तो एयरफोनएस तयार रखना, Series Concept शॉर्ट मे देखे तो हमारे main Character वस्या को कोई भी खबर वक्त से पहले मिल जाती है, जिसे सीरीज मे वरदान कहा गया है, चीजे वक्त से पहले पता तो चल जाती है पर उसे बदलना इतना आसान भी नहीं ऐसी ही कुछ अनोखी चीजे Taaza Khabar Season 2 मे हमे देखने मिलेंगी.
Javed Jaffrey इन Taaza Khabar Season 2
Javed Jaffrey जी को हमने हमेशा कॉमेडी मूवीज और शोज मे देखा है , पर इनका एक अलग ही किरदार हमे ताज़ा खबर मे देखनेको मिलने वाला है , मतलब ही Season 2 मे सुनामी बनके आने वाले Javed Jaffrey शो मे चार चांद लगाने वाले है, मूवी या सीरीज का मजा तभी देखने मे मजा आता है जब Villain भी उस लेवल का हो,
Taaza Khabar Season 2 देखने मे और भी मजा आएगा क्युकी जादूगर के जादू ने अब काम करना बंद करदिया है इसके बाद काफी ज्यादा बड़ी दिककते जादूगर के सामने आ जाती है, कान्सेप्ट काफी नया है और काफी Twist & Turns देखने को मिलेंगे तो शो पूरा पैसा वसूल होने वाला है,
Bhuvan के प्रोजेक्ट मे हमे कुछ बड़े Bollywood characters भी सपोर्टिंग भूमिका मे दिखते है उसने मे से ही एक चेहरा मतलब Mahesh Manjrekar जिन्हे हमने Marathi बिग बॉस मे Host के रूप मे देखा है, Taaza Khabar किसी भी बॉलीवुड मूवी या वेबसेरीस से कम नहीं है, जिस लेवल का इसमे काम किया गया है पता चल जाता है काफी अच्छा response इसे आगे भी मिलेगा,
Taaza Khabar Trailer
Also check : Chhaava Movie : Vicky Kaushal , छत्रपती संभाजी महाराज की भूमिका मे