Swiggy HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे इसके पात्रता और लाभ के बारे में जाने।

Swiggy HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड

Swiggy HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड जिसकी जरूरत हर किसी को हैं। क्या आप भी लेना चाहते हैं एक क्रेडिट कार्ड तो एकदम सही जगह पर आएं हैं। एक क्रेडिट कार्ड लेने के बहुत सारे फायदे होते हैं। दोस्तों हर क्रेडिट कार्ड अलग अलग फायदे प्रदान करता है। आप ये अच्छे से जानते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से असीमित राशि खर्च नहीं कर सकते। क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट होती है जिससे ज्यादा आप खर्च नहीं कर सकते। यह आपकी खरीदने की क्षमता पर रोक लगा सकता है। बहुत सी ऐसी चीजे होती है जो क्रेडिट कार्ड से लिमिट को निर्धारित करती है। Swiggy HDFC Bank Credit Card भारतीय बाजार में एक बहुत ही लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड है। इसका उपयोग खासतौर पर शॉपिंग, यात्रा और खाने-पीने के खर्चों में अधिक किया जाता है। इस कार्ड से बहुत से लाभ होते है। जैसे कि रिवॉर्ड प्वाइंट्स, कैशबैक, फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट्स और अन्य विविध लाभ। होते है। आज हम आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में बताने वाले है। यह आपके कार्य को और भी सरल बनाने में सहायता करता है। इस पोस्ट में आज हम जानेंगे की Swiggy HDFC Bank Credit Card के क्या फायदे होते है। Swiggy HDFC Bank Credit Card लेने के लिए किन किन आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है। Swiggy HDFC Bank Credit Card के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है। Swiggy HDFC Bank Credit Card से क्रेडिट कार्ड की फ़ीस कितनी लगेगी। इसकी आवेदन प्रक्रिया क्या है।

 

स्विग्गी क्रेडिट कार्ड क्या है (What is Swiggy Credit Card)

स्विग्गी HDFC क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का फ़ूड क्रेडिट कार्ड है जो स्विग्गी से सामान लेने वाले व्यक्ति के लिए होता है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप कहीं पर भी खाना खाने के लिए लेनदेन में भुगतान कर सकते है। स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक पर आधरित Earning क्रेडिट कार्ड है। जो HDFC Bank के द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन खाना खाने वाले व्यक्ति के लिए पेमेंट सिस्टम को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। इस Credit Card से Fuel लेते समय हर बार Customer को Fuel Surcharge Waiver का मौका मिलता है| जो हमारे जैसे क्रेडिट कार्ड Use करने वाले व्यक्ति के लिए बहुत ही बढ़िया फायदे होता है।

Swiggy HDFC Bank Credit Card लेने की पात्रता : (Eligibility for Swiggy HDFC Bank Credit Card)

आयु सीमा: Swiggy HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आय: आपको कम से कम आय की आवश्यकता होती है। यह आपकी नौकरी या व्यवसाय से संबंधित हो सकती है। जो आपके क्रेडिट कार्ड के भुगतान को आसानी से कर सके।

दस्तावेज: केनरा बैंक से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने लिए आपके पास दस्तावेजो का होना जरूरी है। आपके पास SMS अलर्ट पाने के लिए वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।

क्रेडिट स्कोर: HDFC बैंक और स्विग्गी दोनों ही अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को प्राथमिकता देते हैं। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ऊपर माना जाता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर इस सीमा के आसपास है।

स्थिर निवास: स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए एक स्थिर निवास स्थान की आवश्यकता हो सकती है। आपको एक पते का प्रमाण देना होता है।

 

स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के आवश्यक दस्तावेज Swiggy HDFC Bank Credit Card Documents Required) :

  1. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  2. पैन कार्ड (PAN Card)
  3. राशन कार्ड (Ration Card)
  4. डोमिसेल (Domicile)
  5. वोटर आईडी (Voter ID)
  6. निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  7. बैंक स्टेटमेंट (Bank statement)
  8. आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  9. फॅमिली आईडी (Family ID)
  10. राशन कार्ड (Ration card)
  11. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  12. ईमेल आईडी (Email ID)
  13. पहचान पत्र (Identity Proof)

स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?(How to apply for Swiggy HDFC Bank Credit Card)

ऑनलाइन आवेदन (online Apply):

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड पर क्लिक कर देना है।
  2. इस इसके बाद आपको Swiggy HDFC Bank Credit Card पर क्लिक कर देना है। और आपको वहां पर अप्लाई का ऑप्शन मिल जाता है वहां पर आपको क्लिक कर देना है।
  3. आपको अपना मोबाइल नंबर उसमे डाल देना है। और आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कर देना है। रजिस्टर्ड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड कर देना है। इसके बाद आपको उस कोड को डाल देना है। और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  4. इसके बाद आपको अपने जीवन से जुड़ी जानकरी वहां पर बतानी होगी।
  5. आपको अपना फस्ट नाम और लास्ट नाम उसमे डाल देना है।
  6. फिर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना है। वहां पर आपको जेंडर सेलेक्ट करने के बाद अपना पैन कार्ड का नंबर उसमे डाल देना है।
  7. आपको यह बताना होगा की आप सैलरीड है या एम्प्लॉयड और जो भी आप चुनेंगे उसके आधार पर जानकारी पूछी जाएगी और Next पर क्लिक कर देना है।
  8. इसके बाद आपको वो एड्रेस भरना है जहां आप Swiggy क्रेडिट कार्ड को मगवाना चाहते है।
  9. यह जानकारी डालने के बाद आपको अपने दस्तावेजों के बारे में इनफार्मेशन वहां पर देनी होगी।
  10. सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है।और आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी है। इसके बाद आपको पैन कार्ड की भी फोटो कॉपी उसमे उपलोड कर देनी है। और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  11. अब आपके पास पहले से ही HDFC Bank का कोई क्रेडिट कार्ड है या HDFC Bank में अकाउंट है तो KYC नहीं की जाएगी, अगर नहीं है तो एक KYC CALL का विकल्प आएगा जिसमें आपको समझ दिया जाएगा कि कब KYC CALL आएंगी।
  12. अब आपके पास एक KYC CALL आएगी जिसमें आपसे Document Verify किए जाएंगे।
  13. इसके बाद आपके बताए गए एड्रेस पर कुछ दिनों में स्विग्गी क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply):

  1. स्विग्गी क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक में जाए और बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर अप्लाई करा सकते है ध्यान रहे उपर जो भी दस्तावेज दिया गया है उसे अपने साथ लेकर जाए इस प्रकार से ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करा सकते है।
  2. सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC बैंक के ब्रांच में जाए।
  3. बैंक अधिकारिक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन पत्र मांगे।
  4. फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करे और इसके बाद दस्तावजों की जानकारी भरे।
  5. पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि।
  6. एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड, बिल, आदि।
  7. सभी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे कुछ दिन बाद HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस द्वारा भेज दिया जाएगा।

 

स्विग्गी क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefit):

स्विग्गी क्रेडिट कार्ड खासकर उन लोगों के लिए जो ऑनलाइन शॉपिंग, खाने के ऑर्डर, और यात्रा में नियमित रूप से खर्च करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग स्विग्गी ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।

स्विग्गी के ऑर्डर्स पर कैशबैक:

स्विग्गी क्रेडिट कार्ड पर सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसे स्विग्गी के खाने के ऑर्डर्स पर विशेष कैशबैक मिलता है। अगर आप नियमित रूप से स्विग्गी से खाना मंगाते हैं, तो यह कार्ड आपको 5% तक कैशबैक दे सकता है। यह आपके खर्च को कम करने में मदद कर सकता है।

स्विग्गी की पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर विशेष ऑफर:

स्विग्गी क्रेडिट कार्ड धारकों को स्विग्गी के पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर विशेष छूट और ऑफर मिल सकते हैं। यदि आप खाने के शौक़ीन हैं तो यह कार्ड आपके लिए एक बेहतरीन हो सकता है क्योंकि इससे आपको अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट्स पर अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं।

फ्री डिलीवरी और डिस्काउंट:

स्विग्गी क्रेडिट कार्ड धारकों को स्विग्गी प्लेटफॉर्म पर फ्री डिलीवरी का लाभ भी मिल सकता है। इसके अलावा, कार्ड धारकों को विशेष डिस्काउंट्स और ऑफर्स भी प्राप्त हो सकते हैं।

 

Swiggy HDFC Bank Credit Card से क्रेडिट कार्ड की फ़ीस कितनी लगेगी?

वार्षिक फीस: स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर वार्षिक ₹500 होता है।

देर से भुगतान: यदि आप समय पर भुगतान नहीं करते हैं, तो यह शुल्क ₹100 से लेकर ₹1000 तक हो सकता है, आपके बकाया राशि के आधार पर।

कैश विदड्रॉल: अगर आप क्रेडिट कार्ड से नकद राशि निकालते हैं तो उस पर 2.5% (या न्यूनतम ₹500) शुल्क लगता है।

विदेशी लेन-देन: यदि आप कार्ड का उपयोग लेन-देन के लिए करते हैं तो उस पर 3.5% का शुल्क लगता है।

ऑफ़र: स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको स्विग्गी से ऑर्डर करने पर 5% कैशबैक और अन्य रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इसके अलावा HDFC बैंक अन्य पार्टनर ब्रांड्स के साथ विशेष ऑफ़र भी प्रदान करता है।

स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दरे (Interest Rate):

स्विग्गी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर 3.49% प्रति महीना होती है जो वार्षिक रूप से लगभग 41.88% हो सकती है। यह ब्याज दर उन लेन-देन पर लागू होती है जिनका भुगतान क्रेडिट कार्ड के बिल की नियत तारीख तक नहीं किया जाता है। भुगतान आम तौर पर आपके कुल बकाया राशि का 5% से 10% होता है।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

Swiggy क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

क्रेडिट कार्ड बनाने में 7 से 15 दिन लगते है। कुछ बैंक इससे भी कम समय में कार्ड जारी करते हैं जबकि कुछ देर से भी लगा सकते हैं अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में ज्यादा समय लगता है।

स्विग्गी HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और आवश्यक जानकारी भरें। ऑफलाइन में नजदीकी बैंक में जाएं आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ लगा दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button