Breaking News
ADVERTISEMENT

Smartwatch : सबसे बेहतरीन 5 स्मार्टवॉच कालिंग और टेस्टिंग में स्मार्टफोन से भी बेहतर।

Smartwatch का उपयोग आज के समय में अधिक किया जाता है। Smartwatch का उपयोग अब आप स्मार्टफोन की तरह कर सकते है। कुछ Smartwatch के जरिए तो आप किसी किसी को भी डायरेक्ट कॉल कर सकते है। अगर हम बात करें तो Smartwatch का इस्तेमाल आज के समय में अधिक से अधिक किया जाता है। इसका उपयोग ज्यादातर बाहर जाते समय किया जाता है इसको आप मोबाइल फ़ोन की तरह उपयोग में ला सकते है। आमतौर पर वॉच में ECG, SpO2 और VO2 मैक्स समेत काफी कुछ शामिल होता है।
अगर आप Smartwatch खरीदने की सोच कर रहे तो आपको Smartwatch के बारे में आपको पहले ही जानकारी का पता कर लेना चाहिए। इस स्मार्टवॉच को अगर आप खरीदना चाहते है तो आपको अपनी जेब में से फ़ोन को निकलने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। क्या आप भी ऐसी ही स्मार्टवॉच की तलाश में है तो आपको यह स्मार्टवॉच खरीदनी बहुत ही बेहरीन रहेगी।

Smartwatch: Bluetooth Calling Smartwatch

इस स्मार्टवॉच का कलर बहुत ही सुंदर है। इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस अस्सिटेंस और 123 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं, जो आपकी लाइफ को काफी आसान बना देते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको बहुत से फीचर्स मिल जाते है। इस स्मार्टवॉच से आप अपने किसी दोस्त के साथ बात भी कर सकते है। इस स्मार्टवॉच से आप गेमिंग की सुविधा भी ले सकते है। इस वॉच में आपको 1.95″ बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इसकी मदद से आप स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

Smartwatch: Samsung Galaxy Watch4 Classic LTE:

यह वॉच देखने में भी बहुत सूंदर होती है। इसके डिजाइन के साथ साथ इसकी कीमत भी बहुत कम होती है। गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक के 42mm मॉडल में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। जबकि 46mm मॉडल में 1.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास डीएक्स प्रोटेक्शन के साथ आता है। 42mm मॉडल में 247 एमएएच बैटरी है जबकि 46mm मॉडल में 361 एमएएच बैटरी है। वॉच में ऐप, म्यूजिक और फोटोज के लिए 16GB मेमोरी है। यह Samsung Smartwatch ग्रे कलर के अलावा और भी कलर ऑप्शन में मौजूद हैं। बेहतर फ़िटनेस ट्रैकिंग के लिए यह वॉच 90+ वर्कआउट ट्रैकिंग फीचर के साथ आती है।

New Limitless FS1 Watch For Phone:

Fastrack Limitless FS1 स्मार्टवॉच को भारत में 1,995 रुपये में पेश किया गया है। यह इसका स्पेशल लॉन्च प्राइस है जिसकी वैधता के बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी नहीं दी है। स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टवॉच की बैटरी बहुत ही पॉवर फुल होती है। इस Phone Smart Watch की मदद से कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं और सेल्फी और फोटो क्लीक कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

Bluetooth Calling Smart Watch:

कंपनी ने स्मार्टवॉच में ग्राहकों के लिए कई ऑप्शन दिए हैं। इंडियन बाजार में नॉइस ने पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से ग्रोथ की है। Noise Colorfit Pro 4 Alpha में ग्राहकों को 1.78 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में विजबिलिटी के लिए एमोलेड पैनल के साथ 60Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है। डिस्प्ले में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में आपको टच रिस्पांस काफी स्मूथ मिलन वाला है। इस स्मार्टवॉच की मदद से आप अपने आने वाले कॉल का भी जवाब बहुत ही आसानी से दे सकते है।

Kids Smart Watch:

IMOO Watch Phone Z1 स्मार्टवॉच को खासतौर पर बच्चो के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टवॉच को आप बच्चों को भी दे सकते है। इस Watch Phone में आपको 2 MP का कैमरा मिलता है, जिससे आप आस पास की जगह को भी आसानी से देख सकते है। स्मार्टवॉच से आप वीडियो कॉल भी कर सकते है और अपनी फोटो भी ले सकते है। इस स्मार्टवॉच में आप लोकेशन का भी पता लगा सकते है।

ADVERTISEMENT

About Tannu

Check Also

Laptop Tips: लैपटॉप ख़रीदने से पहले रखें इन बातों का खास ध्यान।

Laptop की जरूरत हमारे जीवन में बहुत अधिक हो गई है। Laptop के माध्यम से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT