PNB बैंक से ATM कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें। सबसे आसान तरिका क्या है?
PNB बैंक से ATM कार्ड प्रदान करके ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है। इसका उपयोग ऑनलाइन माध्यम और ऑफलाइन माध्यम दोनों तरीको से कर सकते है। बैंकिंग के इस विकास के साथ ATM कार्ड को पिन का महत्व भी बढ़ गया है। PNB बैंक से आप ATM कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है। आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते है। इसका उपयोग आप किस प्रकार से कर सकते है। या आपके लिए बहुत ही सुविधाजनक होता है।
PNB बैंक से ATM अपने घर पर बैठे बैठे ऑनलाइन तरिके से अप्लाई कर सकते है। PNB बैंक से ATM के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। ATM का इस्तेमाल आज के समय में अधिक से अधिक किया जाता है। ATM कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते है। जिससे ग्राहक को बैंक में जाने की कोई आवशकता नहीं होती है। आज आपको हम ATM कार्ड के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में बताने वाले है। इस कार्ड का उपयोग आप कहां कहां कर सकते है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे।
ATM कार्ड क्या है? (What is ATM card)
ATM कार्ड एक बैंकिंग उपकरण है। जो ग्राहक को अपनी बैंकिंग सेवा प्रदान करता है। यह कार्ड एक छोटा प्लास्टिक कार्ड होता है। जिसमे चुंबकीय पट्टी या चिप होती है। इसके माध्यम में ग्राहक इससे अपने पैसे निकल सकते है। इससे ग्राहक शॉपिंग कर सकते है। इससे अन्य लेन-देन भी कर सकते है। ATM कार्ड को डेबिट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। ATM कार्ड के उपयोग मशीन से पैसे निकने के लिए भी किया जाता है। इसके आलावा इसको ऑनलाइन तरिके से अपने फ़ोन के माध्यम से पैसे भेजे जाते है।
इसका उपयोग फ़ोन में एक पिन के माध्यम से कर सकते है। जिससे कोड मांगने पर आपको उसमे कोड डालना होता है। यह पिन आपके पैसो को सुरक्षित रखने में आपकी मदद करता है। ATM कार्ड बैंक के ग्राहक को बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है। जिसका उपयोग ग्राहक आसानी से कर सकते है। इसके लिए ग्राहक को ATM कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ता है।
PNB बैंक ATM कार्ड के प्रकार: (Types of ATM cards)
PNB बैंक कई प्रकार के ATM कार्ड प्रदान करते है। इनमे से कुछ निम्नलिखित कार्ड यह है:-
- पेटीएम/डिजिटल डेबिट कार्ड (Paytm/Digital Debit Card)
- सोना डेबिट कार्ड (gold debit card)
- क्लासिक डेबिट कार्ड (Classic Debit Card)
- मास्टर कार्ड/वीजा डेबिट कार्ड (Master Card/Visa Debit Card)
पेटीएम/डिजिटल डेबिट कार्ड: इस कार्ड का इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, और अन्य डिजिटल लेन-देन के लिए कर सकता है।
सोना डेबिट कार्ड: यह कार्ड एक अधिमूल्य कार्ड है। इससे ग्राहक विभिन प्रकार के लाभ उठा सकता है। इस कार्ड को दुनियाभर में एक्सेप्ट किया जाता है। आप इस कार्ड का इस्तेमाल ग्लोबली कर सकते है।
क्लासिक डेबिट कार्ड: इस कार्ड का उपयोग उपभोगता अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कर सकता है। स्तुओं की खरीद करने और ऑनलाइन पर भुगतान करने तथा भारत के साथ-साथ पूरे नगद पैसे देने के लिए इस कार्ड का इस्तेमला कर सकते है।
मास्टर कार्ड/वीजा डेबिट कार्ड: इस कार्ड का उपयोग आप अंतर्राष्ट्रीय कार्ड होने के लिए कर सकते है। इसका उपयोग ग्राहक किसी भी जगह पर कर सकता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ग्राहक इसका उपयोग कर सकता है।
PNB Bank से ATM कार्ड कितने दिनों में प्राप्त हो जाता है?
जब भी आप ATM कार्ड के लिए अप्लाई करते है, तो आवेदक के 2 से 3 दिनों के अंदर ATM कार्ड ग्राहक के पास डॉक खाना के माध्यम से पहुंच जाता है। इसके लिए आपको अधिक दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ता है। आप ATM कार्ड आने के बाद आप इसका पिन बनवाकर इसका इस्तेमाल जल्दी से जल्दी कर सकते है।
ATM कार्ड का उपयोग करने की लिमिट कितनी होती है?
इस का इस्तेमाल आप प्रतिदिन 25,000 रूपये तक की नकद निकासी कर सकते सकते है। PNB बैंक से आप ATM से 25,000 रूपये तक का लाभ उठा सकते है। हालांकि आप ATM कार्ड अन्य बैंक की तुलना में इससे प्रतिदिन की राशि अधिक निकलवा सकते है। POS ई-कॉमर्स लेनदेन की सीमा प्रतिदिन 60,000 रुपये तक है।
ATM कार्ड के माध्यम से एक दिन में कितनी राशि जमा करवा सकते है?
पंजाब नेशनल बैंक का उपभोगता ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विथड्रावल मशीन (ADWM) के जरिए एक दिन में अधिकतम 1,00,000 रुपये या कुल 200 नोट जमा कर सकते है। अगर खाताधारक के खाते में पैन लिंक है तो 1,00,000 रुपये उसमे डाल सकता है। बल्कि बिना पैन कार्ड से लिंक धारक केवल 49,900 रूपये जमा कर सकते है।
PNB बैंक से ATM कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:(Online Application Process)
PNB बैंक से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। इसके लिए आपको नीचे दी गई सारणी को ध्यानपूर्वक जानना होगा। इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है:-
आधिकारिक वेबसाइट: आपको सबसे पहले PNB बैंक की वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको इसके बाद आपको अलग अलग प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी।
ATM कार्ड विल्कप चुनें: इसके बाद आपको वेबसाइट पर पहुंचने पर और आपको वहां पर ATM कार्ड पर क्लिक करना होगा। फिर आपको वहां पर आवेदन के विकल्प मिलेंगे, आपको वहां पर अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें: आप अपने पीएनबी बैंक के अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करे। फिर आपको अपना ATM कार्ड पर नाम छपवाना चाहिए है तो आपको Name Of Card पर क्लिक करे और अपना नाम उसमे डाल दें। और आगे बड़े।
संख्या डालें: इसके बाद आपको 4 डिजिट का कोई भी कोड डाल दे। आपको यह ध्यान रखना बहुत आवश्यक है, की आप जो कोड डाल रहे है, उसको आप याद रखे।
Successfully अप्लाई: इस प्रकार से आपका ATM कार्ड के लिए अप्लाई हो जाता है। और आपका ATM कार्ड कुछ दिनों के बाद आपके पास भेज दिया जाता है।
PNB बैंक से ATM कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया: (Offline Application Process)
पंजाब नेशनल बैंक से आप एटीएम कार्ड के लिए फार्म भरकर भी अप्लाई करवा सकते है। इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाना बहुत आवश्यक है। इसको ऑफलाइन तरीका भी कहा जाता है। इसके लिए आपको नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना बहुत आवश्यक होगा:-
- आपको सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाना होगा।
- बैंक में जाकर आपको PNB ATM कार्ड का फार्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको PNB बैंक का नाम और दिनाँक उसमे डालनी होगी।
- इसके बाद आपको उसमे अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो इसमें चपकानी होगी।
- इसके बाद आप ATM के बॉक्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप खाताधारक का नाम उसमे लिखें।
- फिर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी उसमे डालें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने के बाद आप अपना अकाउंट नंबर उसमे डालें।
- लास्ट में आप आने हस्ताक्सर कर दे। इस प्रकार आपका PNB बैंक से ATM कार्ड का फार्म भरकर तैयार हो जाता है।
- फार्म भरने के बाद आपको उस फार्म के साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी उसके साथ लगानी होगी।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाने के बाद आप उस फार्म को ब्रांच में जमा करवा दे।
PNB बैंक से ATM कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज: (Documents required)
PNB बैंक से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है:-
- एटीएम कार्ड फॉर्म। (ATM card form)
- बैंक अकाउंट। (Bank account)
- आधार कार्ड। (Aadhar card)
- बैंक पासबुक की फ़ोटोकॉपी। (Photocopy of bank passbook)
- पासपोर्ट साइज फोटो। (Passport size photo)
- मोबाइल नंबर। (Passport size photo)
- ईमेल आईडी। (Email ID)
पंजाब नेशनल बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लाभ: (Benefits)
पंजाब नेशनल बैंक से एटीएम कार्ड प्राप्त करने के बहुत से लाभ हो सकते है। यह ग्राहक को आसानी और सुविधा प्रदान करती है:-
पैसे निकालने की सुविधा: पंजाब नेशनल बैंक ATM कार्ड के माध्यम से बहुत ही बड़ा लाभ देता है। पंजाब नेशनल बैंक से आप कहीं भी पैसे निलकवा सकते है। ऑनलाइन माध्यम से कहीं भी पेमेंट कर सकते है। इसके लिए आपको अपने साथ केश लेकर रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
शॉपिंग और ऑनलाइन लेन-देन: इस कार्ड का उपयोग ग्राहक शॉपिंग के लिए भी कर सकता है। यह क्रेडिट कार्ड के रूप में कार्य करता है। इसकी सहायता से आप सीधे सीधे पैसे निकलवा सकते है। जो पैसे आपके बैंक से काट जाते है।
सुरक्षा: पंजाब नेशनल बैंक से आपको सुरक्षा भी प्रदान की जाती है। जब भी आपके बैंक अकाउंट से पैसे निलते है, तो आपके बैंक से लिंक मोबाइल नंबर पर आपके पास OTP भेजा जाता है। यह आपके अकाउंट से इतने पैसे निकाले जा चुके है।
वित्तीय सेवाएँ: ATM कार्ड के माध्यम से आप अपने खाता विवरण को चेक कर सकते हैं। मनी ट्रांसफर कर सकते है। और अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैंक से ATM कार्ड प्राप्त करने पर शुल्क:(Charges for getting ATM card)
पंजाब नेशनल बैंक से ATM कार्ड प्राप्त करने पर आपको शुल्क लगता है। पंजाब नेशनल बैंक से आपको सालाना शुल्क 500 रूपये लगते है। रिप्लेसमेंट चार्ज से आपको 150 रूपये लगते है। PNB बैंक से आपको बहुत कम शुल्क देना पड़ता है।