Ola Gen 3 Scooter Price,Battery everything Explained

OLA Electric Scooters भारत मे सबसे ज्यादा सेल होने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है, Gen 1, Gen 2. के बाद अब हमे OLA Gen 3 Scooter देखने मिलनी वाली है , इसमी बहोत सारे खूबिया और फीचर्स देखने मिल सकते है, OLA Gen 3 Scooter की कीमत फीचर्स मोटर बैटरी सारी जानकारी आज आपको इस लेख से मिलने वाली है.

Ola Gen 3 Scooter

OLA Gen 3 Scooter मे मेजर चेंज हमे इनके बैटरी ,मोटर , और भी बड़े बड़े कॉमपोनेन्टस होते है उन्हे एक साथ लाकर एक छोटे जगह मे फिट करदिया है, Single Unit इसे आप बोल सकते है. OLA Gen 3 Scooter मे पहली बार ऐसा होगा हमे इसकी कास्टिंग अलुमिनिउम Frames का उसे करने वाली है, इससे पहले हमे Gen1, और Gen2 ,मे स्टील फ्रेम का Use देखने मिलता था। वही Gen3 मे बैटरी बॉडी का ही एक पार्ट बन जाती है। Gen3 एक platform है यानि इसी बॉडी के ऊपर अलग अलग स्कूटर्स भी बन सकते है.

Advertisement
OLA Gen 3 Scooter

Ola Gen 3 Scooter Improvement

OLA Gen 3 Scooter मे बहोत ज्यादा Improvements कीये गए है, Gen1 से करीब Gen3 17kg से हल्का होगा, और Gen2 से 12kg हल्का होगा, जब स्कूटर या किसी भी बाइक का वजन कम होता है तब उसकी हैंडिलिंग और राइड क्वालिटी इम्प्रूव होती है,

Also Read : 5 Upcoming Electric Motorcycles In 2024

Ola Gen 3 Scooter Motor

Ola Gen 3 मे मिलेगी 15Kw की पिक पावर और ये एक न्यू मोटर है, जो पूरी तरह से चेंज कर दी गई ह, इसकी मोटर Magnetless होगी किसी भी चुंबक का इस्तेमाल नहीं होगा, उसकी जगह ये use करने वाले है Magnetise electrical Coil का इस्तेमाल किया जाएगा, ये totally मैड इन इंडिया होगी, इसके मोटर मे सारे इलेक्ट्रिकल कॉमपोनेन्टस अजस्ट फिट करे गए है जिसकी वजह से ये और अच्छा पर्फॉर्म करेगी.

OLA Gen 3 Scooter Motor

Ola Gen 3 Scooter Battery

OLA Gen 3 Scooter की बैटरी एकदम ही फ्लैट हो चुकी है, Gen1,Gen2 मे देखे तो, हमे बनाना बैटरी पैक देखने मिलता है पर अब जो बैटरी Gen3 मे है उसे फ्लैट कर दिया है, ऊपर से फ्लोर बोर्ड दल दिए, यह पे जो नया बैटरी डिजाइन है,उसके वजह से शॉक रीज़िस्टन्स है वो अच्छी होने वाली है, पावर अच्छी होने वाली है, इस बैटरी पैक के अंदर Ola खुद के सेल्स ईस्टेमाल करने वाला है, जिन्हे भारत सेल बोलते है, जिनका साइज़ होता हो 4680, यह पे IDC Range 250+ की हो जाएगी, फास्ट चार्जिंग भी जल्दी हो जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button