Breaking News

IPL 2025 Unsold Players: कोई भाव नहीं मिला इन खिलाड़ियों को IPL में, अब बड़ी रकम देने को है तैयार पाकिस्तान।

IPL vs PSL: 2025 में एक साथ खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग के बीच अगला सीजन खेले जाने का अनुमान लगा सकते है। पाकिस्तान अब एक और नई योजना बनाने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान अब उन खिलाड़यों को अपने साथ रखना चाहता है जो खिलाड़ी IPL 2025 में अनसोल्ड रह गए थे।

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ीयों को हिस्सा लेना पर सकता है PSL में:

\2025 में होने वाले मैच में IPL और PSL के कार्यक्रम में पहली बार टकराव होने की संभावना है। इसमें बताया जा रहा की जितने भी विदेशी खिलाड़ी है, उनका मन IPL के मैच में योगदान करने का है। लेकिन PSL को उन खिलाड़ियों को चुनने के लिए कोई और विकल्प नहीं है। IPL की टीम में जगह नहीं बना पाने के कारण उन खिलाड़ियों के पास पाकिस्तान की और से खेलने के शिव कोई और विकल्प नहीं है। कुछ खिलाड़ियों को पाकिस्तान की टीम में हिस्सा लेना पड़ सकता है।

IPL 2025 में अनसोल्ड खिलाडीयों की List:

आईपीएल में बहुत से खिलाडी नहीं बिक पाए थे। इन खिलाड़ियों के नाम केन विलियमसन, एलेक्स केरी, शाई होप, डेरिल मिशेल, अकील हुसैन, डेविड वार्नर, आदिल राशिद, केशव महाराज, डोनोवन फेरारा, जॉनी बेयरस्टो आदि खिलाडी शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में कोई खरीदने वाला नहीं मिला था। लेकिन अब यह बात सामने आई है की इन खिलाडीयों को PSL की टाइम बहुत मोती रकम में खरीदने के लिए अत्यधिक इच्छुक है।

सैलरी कप बढ़ाने की संभावना:

पाकिस्तान सुपर लीग ने विदेशी खिलाड़यों को अपनी और आकर्षित करने के लिए सैलरी कप को बढ़ाने की संभावना है। यह बताया जा रहा है की PCB मार्की प्लेयर्स को 2.9-3.8 करोड़ रुपये तक की सैलरी प्रदान करने पर विचार कर रही है। यह बात तो स्पष्ट हो चुकी है की 2025 में IPL और PSL का टकराव होगा। दूसरी और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबानी करने वाला है। इसलिए PSL 2025 को अप्रेल और मई के महीने में फिक्स कर दिया है। PCB को विवश होकर परिवर्तन करना पड़ा। IPL और PSL के टकराव को लेकर विदेशी खिलाड़ियों पर काफी दबदबा पड़ा है। जो खिलाडी मेगा ऑक्शन में बीके है उनको चयन करना होगा की वह इंडिया की और से खेलना चाहते है या पाकिस्तान की और से।

About Tannu

Check Also

IPL 2025: 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है, आईपीएल 2025 में RCB की स्टार्टिंग Playing 11 में सकते है नजर।

IPL 2025 के लिए सभी टीमों ने अपना समूह तैयार कर लिया है। 24 और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *