Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रविचद्रंन अश्विन की घर वापसी हुई, सवाल यह है की क्या रविचद्रंन अश्विन रिटायरमेंट के बाद भी आईपीएल में खेल पाएंगे। गाबा टेस्ट ख़त्म होने के बाद रविचद्रंन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रविचद्रंन अश्विन कुछ समय पहले लिमिटेड टीम से बाहर थे। किन्तु यह टेस्ट टीम का एक नियमित हिस्सा थे। किन्तु अब इन्होने क्रिकेट के लिए खेलने से इंकार कर दिया है। ऐसे में सभी क्रिकेट के प्रेमी के मन में यह सवाल है की क्या अब रविचद्रंन अश्विन क्रिकेट कजे मैदान में खलते नजर आएंगे।
Indian Premier League 2025: क्या रविचद्रंन अश्विन IPL 2025 में खेलेंगे?
रविचद्रंन अश्विन को चेनई सुपर किंग्स (CSK) ने खरीदा था। इनकी 9 वर्ष के बाद घर वापसी हुई थी। अब अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकट की टीम को अलविदा कह दिया है। किन्तु अश्विन के फैंस के लिए यह चिंता का विषय बन गया है , की क्या अब अश्विन आईपीएल 2025 के क्रिकेट के मैच में खेलेंगे। लेकिन उनके फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योकि उन्होंने सिर्फ सन्यास लिया है। इसका मतलब है की वह आईपीएल 2025 में होने होने वाले मैच में जरूर खेलेंगे।
अश्विन ने लिया सन्यास:
अचानक से अश्विन ने सन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। भारतीय के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। असल में भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां जाहिर तोर पर उनका अनुभव टीम के काफी काम आता लेकिन उन्होंने गाबा का टेस्ट सम्पन होते ही रिटायरमेंट को लेकर झटका दिया है।
अश्विन ने बात को किया स्पस्ट रूप से उजागर:
आईपीएल 2025 में होने वाले मैच को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने रिटायरमेंट स्पीच को लेकर कहा कि “भारत के इंटरनेशनल क्रिकट में यह मेरा आखरी दिन होगा। उन्होंने कहा की बहुत से व्यक्ति जिनकों मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ, मेरे सफर में जिन्होंने मेरा साथ दिया है।” उन्होंने कहा की मैं रोहित शर्मा, विराट कोली अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को भी मैं धन्यवाद कहा चाहता हूँ।” इन सभी खिलाड़ियों ने मेरे साथ क्रिकेट में साथ दिया।