Advertisement

Indian Premier League की कमाई के सामने पाकिस्तान की रक्षा बजट कम पड़ी। लेकिन फिर भी पाकिस्तान भारत को दिखाता है आंख!

Indian Premier League को ऐसे ही पैसा लीग कहा जाता है। IPL 2024 का बजट इतना है की पाकिस्तान का रक्षा बजट कम रह जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है की पाकिस्तान की भारत के सामने एक नहीं चलती है लेकिन फिर भी पाकिस्तान भारत को आँखे दिखाने से बाज नहीं आता है।इंडियन प्रीमियर लीग में 2025 के लिए हुई नीलामी में कुछ ही घंटो में 639.15 करोड़ पैसे लुटाए गए है। 10 टीमों में हर प्रकार के क्रिकेटरों के बैंक अकाउंट को भरने में कोई कमी नहीं है।

ऋषभ पंत के ऊपर तो सबसे अधिक पैसों की बारिश हुई है। ऋषभ पंत खिलाड़ी तो IPL के मैच में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे है। आपको यह पता ही होगा की ऋषभ पंत 27 करोड़ रूपये में बिकने वाले खिलाड़ी है। और श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये के साथ साथ पंजाब किंग्स टीम में इन्होंने हिस्सा लिया है। दूसरी और पाकिस्तान का भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का ऑक्शन होना है। बताया जा रहा है की IPL में जिन खिलाड़ीयों पर बोली नहीं लगी है। उन खिलाड़ियों पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की नजर है। IPL में बोली नहीं लगने पर उन खिलाड़ीयों को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हिस्सा लेना पड़ सकता है।

Indian Premier League: पाकिस्तान बना रहा है बजट:

पाकिस्तान का 2024 रक्षा बजट 7.64 बिलियन यूएस डॉलर यानी 2,122 अरब पाकिस्तानी रुपये था। भारत में अगर इस राशि को बदला जाए तो यह राशि 6497 करोड़ रुपये होती है। इसका मतलब पाकिस्तान का रक्षा बजट भारत क्रिकेट लीग की 10 टीमों की संम्पति है। जिसका मूल्य हर साल दोगुना होकर बढ़ता है। यह बात तो आप जानते होंगे की आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों का कुल रेवेन्यू पिछले सीजन यानि 2023 में डबल हो गया है। IPL 2024 का रेवेन्यू 6,797 करोड़ रुपये रहा था। पिछले सीजन में 3,082 करोड़ से भी दोगुना था। आप इस राशि को अगर और भी आसानी से समझना चाहते है तो आप यह समझे की आईपीएल 2024 का रेवेन्यू पाकिस्तान की रक्षा बजट जितना रहा है। पाकिस्तान इस रक्षा बजट के दम पर उछलता-कूदता रहता है।

Advertisement

Indian Premier League: 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान दिखा रहा है आंख:

भारत से पाकिस्तान को क्रिकेट से होने वाली कमाई भारत पर ही निर्भर करती है। आईसीसी (ICC) की कमाई का बड़ा हिस्सा भारत से जाता है। पाकिस्तान इसके बाद भी आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के इंकार करने के बाद भी अलग-अलग नुस्के आजमा रहा है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से फिर भी बज नहीं आ रहा है। आईसीसी (ICC) की रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा। भारत का यह कहना है की सीमा पर अपने क्षेत्र से होने वाली आतंकी चेष्टा पर पाकिस्तान रोक लगाए।

पैसा लीग बनी IPL, इस प्रकार से बीसीसीआई (BCCI) बना क्रिकेट किंग:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, डिज्नी स्टार और वायकॉम 18 के साथ 2022 में रिकॉर्ड 48,390 करोड़ का मीडिया राइट्स के बीच एक सौदा हुआ था। जो इस समय मिलाकर JioStar बैंक गया है। प्रसारण राजस्व के अलावा बीसीसीआई (BCCI) ने टाटा समूह, AngelOne, My11Circle और Ceat सहित प्रमुख ब्रांडों के साथ बहु-वर्षीय स्पॉन्सरशिप का सौदा किया था। इस सौदे से इन्होने 4 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा पैसे इन्होंने कमाए थे।

बढ़ रही है IPL की कीमत:

आईपीएल (IPL) ब्रांड का मूल्य 2023 की तुलना में 2024 में 13% से बढ़कर 12 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। 2009 में इसके 2 बिलियन डॉलर के गुणवत्ता से ज्यादा है। अगर हम इस बात पर ध्यान दें तो, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने ब्रांड मूल्य में 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पर कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button