IDFC First Bank Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें , मिनटो में जाने अप्लाई प्रक्रिया ?
IDFC First Bank Credit Card के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है। आज के समय के हर किसी को क्रेडिट कार्ड की जरूरत होती है। यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने खर्चों पर ध्यान देते हुए रिवार्ड्स, कैशबैक, और अन्य फायदे चाहते हैं। IDFC Bank Credit Card के माध्यम से आप खर्चों पर अच्छे रिवार्ड्स कर सकते हैं। यदि आप इस कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आज हम आपको विस्तार से बताने वाले है। जिस क्रेडिट कार्ड की आज हम बात करेंगे उस क्रेडिट कार्ड का नाम है IDFC बैंक Credit Card दोस्तों इस IDFC बैंक Credit Card की लाभ क्या है और पात्रता क्या है और क्या दस्तावेज कौन कौन से लगेंगे। इस Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें।
IDFC First Bank Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज : (Required Documents)
- पहचान पत्र (Identity Proof)
- पैन कार्ड(PAN card)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
- ड्राइविंग लाइसेंस (driving license)
- वोटर आईडी (Voter ID)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- बैंक स्टेटमेंट (Bank statement)
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- फॅमिली आईडी (Family ID)
- राशन कार्ड (Ration card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- ईमेल आईडी (Email ID)
IDFC First Bank Credit Card की पात्रता : (Eligibility)
आयु सिमा: क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
स्थायी पता: आपको भारत में स्थायी निवास होना चाहिए। इसके लिए आपको अपने पते के प्रमाण की आवश्यकता होगी।
क्रेडिट स्कोर: आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए कम से कम 700 का क्रेडिट स्कोर आदर्श माना जाता है।
आय: आपको कम से कम आय की आवश्यकता होती है। यह आपकी नौकरी या व्यवसाय से संबंधित हो सकती है। जो आपके क्रेडिट कार्ड के भुगतान को आसानी से कर सके।
दस्तावेज: केनरा बैंक से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने लिए आपके पास दस्तावेजो का होना जरूरी है। आपके पास SMS अलर्ट पाने के लिए वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
IDFC First Bank Credit Card लेने के लिए कैसे आवेदन करें? (How to apply for IDFC First Bank Credit Card)
- सबसे पहले आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और IDFC First बैंक Credit Card सर्च करना है और आप इसकी अधिकारी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है जो आपके आधार कार्ड पर है वहीं नाम भरना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और गेट ओटीपी पर क्लिक करना है और अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आगे दिए गए कॉलम में भर देना है।
- इसके बाद आपको अपनी जानकारी भर देनी है जैसे-नाम,पता,ईमेल आईडी,पिन कोड, डाल देना है
- फिर आपको अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना है। जेंडर सेलेक्ट के बाद अपना पैन कार्ड का नंबर उसमे डाल देना है। फिर आपको यह बताना है की आप क्या कम करने है या नहीं। इनके बारे में आपको यह जानकारी आपको यहां पर देनी होगी।
- इसके बाद आपको यह बताना है की आप अपने घर में रहते है या फिर किराये के मकान में रहते है। सब जानकारी आपको वहां पर डाल देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों के बारे में इनफार्मेशन वहां पर देनी है।
- सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड का नंबर उसमे डाल देना है। और आधार कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड कर देनी है। इसके बाद आपको पैन कार्ड की भी फोटो कॉपी उसमे उपलोड कर देनी है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज उपलोड कर देने है।
- इसके बाद आपको यह बता दिया जाएगा कि आपको क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं। अगर आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है तो आप सीधे एफडी बेस पर लें सकते हैं जो आपको तुरंत मिल जाएगा और जितनी एफडी है उतनी ही लिमिट मिल जाएगी।
ऑफलाइन आवेदन :(Offline Apply)
- IDFC First Bank में जाकर क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक में जाए और बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर अप्लाई करा सकते है ध्यान रहे उपर जो भी दस्तावेज दिया गया है उसे अपने साथ लेकर जाए इस प्रकार से ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करा सकते है।
- सबसे पहले अपने नजदीकी IDFC First Bank के ब्रांच में जाए।
- बैंक अधिकारिक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन पत्र मांगे।
- फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करे और इसके बाद दस्तावजों की जानकारी भरे।
- पहचान पत्र,आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि।
- एड्रेस प्रूफ, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, आदि।
- सभी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे कुछ दिन बाद केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाएगा।
IDFC First बैंक Credit Card के लाभ : (Benefits)
0.5% कैशबैक यूपीआई खर्च : अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल UPI Payment के लिए IDFC First Bank mobile app से नहीं करते हैं तो आपको 0.5% धनवापसी मिलेगी। UPI Payment जैसे PhonePe, Google pay, BHIM, Paytm हर UPI प्लेटफॉर्म पर आपको धन वापसी मिलेंगी। एक स्टेटमेंट चक्र में 500 रुपए तक का Cashback मिल सकता है। सभी उपयोगिता, बीमा, वॉलेट लोड पर भी आपको 0.5% का cashback मिलेगा।
फ्री ईएमआई की सुविधा: यह आपको 6 महीने तक की आसान ईएमआई (EMI) योजना का लाभ देता है। यदि आप किसी बड़ी खरीदारी पर खर्च करते हैं तो आप इसे आसान मासिक किश्तों में चुका सकते हैं जिससे आपका बजट प्रभावित नहीं होता। यह सुविधा आपको बिना अतिरिक्त ब्याज के मिलती है जब तक आप समय पर भुगतान करते हैं।
ट्रैवल और एयरपोर्ट लाउंज लाभ : Credit Card के साथ आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा भी मिलती है। इससे आप एयरपोर्ट पर आराम से बैठ सकते हैं और यात्रा से पहले अच्छे समय का आनंद ले सकते हैं।
100% न्यूनतम क्रेडिट सीमा एफडी : यह क्रेडिट कार्ड आपको एफडी पर मिलता है। जितने रूपए की आप एफडी करवाएंगे उसकी पूरी लिमिट आपको मिलेगी कई बार आपकी योग्यता के आधार पर ज्यादा लिमिट भी मिल सकतीं हैं। अगर आपने 10 हजार की एफडी करवाई है तो आपको ज्यादा लिमिट भी मिल सकतीं हैं 13 से 15 हजार तक की भी मिल सकतीं हैं
फ्री इंश्योरेंस कवर : IDFC First बैंक Credit Card अपने कार्डधारकों को मुफ्त इंश्योरेंस कवर भी प्रदान करता है। इसमें यात्रा बीमा, दुर्घटना बीमा, और खरीदारी सुरक्षा बीमा शामिल हो सकते हैं।
कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स : IDFC First बैंक Credit Card का सबसे बड़ा आकर्षण इसका कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम है। इस कार्ड के उपयोग से आप विभिन्न श्रेणियों में रिवॉर्ड पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं। खासकर अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग रिटेल खरीदारी और अन्य खर्चों पर ध्यान दें तो यह कार्ड आपको हर खरीदारी पर आकर्षक रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है।
सिक्योरिटी और सुरक्षा : IDFC First बैंक Credit Card सुरक्षा के मामले में भी बहुत मजबूत है। इसमें EMV चिप और PIN आधारित सुरक्षा होती है जिससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। यदि कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो इसे तुरंत ब्लॉक किया जा सकता है।
IDFC First Bank Credit Card की फीस कितनी लगेगी ?(What is the final feature of IDFC First Bank Credit Card)
IDFC First बैंक Credit Card की Joining fee 499+ GST है और पहले साल वार्षिक फीस नहीं लगेगी दूसरे वर्ष से वार्षिक फीस भी 499+ GST लगेगी।
IDFC First Bank Credit Card पर ब्याज दर:(What is the interest Rate on IDFC First Bank Credit Card)
ईएमआई : अगर आप किसी बड़ी खरीदारी के लिए ईएमआई का चयन करते हैं तो उस पर ब्याज दर अलग हो सकती है जो आम तौर पर 12% से 15% होती है
IDFC First Bank Credit Card का इस्तेमाल किन किन जगहों पर किया जाता है? (Use)
Credit Card का इस्तेमाल आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। जैसे-Amazon,Flipkart,Myntra आदि। यह कार्ड आपको इन वेबसाइट्स पर खरीदारी करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक प्रदान करता है।
आप इसे फ्लाइट बुकिंग, होटल रूम बुकिंग, और रेलवे टिकट बुक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
बिल पेमेंट्स (Bill Payments):
इंटरनेट बिल (Jio, Airtel आदि बिजली और पानी बिल,मोबाइल रिचार्ज,गैस बिल आदि। इस पर भी आपको कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल सकते हैं।