Breaking News

Chhaava Movie : Vicky Kaushal , छत्रपती संभाजी महाराज की भूमिका मे

Vicky Kaushal की सबसे बड़ी Upcoming मूवी Chhaava , का टीजर इंटरनेट पर तेजी से लोगों के दिलों तक पहोच रहा है, रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर विकी कौशल ने अपने आने वाली नई मूवी के बारे मे Announcement कर दिया.

Chhava Movie Cast

Chhaava एक हिस्टॉरिकल मूवी होने वाली है जो की छत्रपती शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपती संभाजी महाराज के जीवन और शौर्य पर प्रस्तुत होने वाली है, Chhaava एक बहोत बड़ी मूवी हो सकती है क्युकी ये छत्रपती संभाजी महाराज के जीवन पे होने वाली है साथ ही opposition मे Pushpa 2 हो सकती है फिर भी विकी कौशल के इस लाजवाब transformation और अच्छी ऐक्टिंग और history की वजह से ये मूवी Pushpa 2 को भी पीछे छोड़ सकती है,

Vicky Kaushal , Chhaava मूवी मे छत्रपती संभाजी महाराज की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे , संभाजी महाराज की पत्नी यानि महारानी येसुबाई भोसले के भूमिका मे Rashmika Mandanna किरदार निभाते हुए दिखेंगी , वही Akshaye Khanna हमे मुग़ल बादशाह औरंगजेब के किरदार मे भूमिका निभाते दिखेंगे। और Ashutosh Rana सरसेनापती हंबीरराव मोहिते जी के किरदार मे देखने मिलेंगे.

Chhaava Movie Director

Chhaava मूवी के डायरेक्टर Laxman Utekar है जिन्होंने मूवी के डिरेक्शिन मे कोई कमी नहीं छोड़ी, टीजर देखने के बाद लोगों का काफी अच्छा फीडबैक Chhaava मूवी के बारे मे मिल रहा है, Laxman Utekar एक जाने माने डायरेक्टर है जिन्होंने कई मूवीज डायरेक्ट करी है, जैसे Mimi, Zara Hatake Zara Bachke , Luka Chuppi, इन जैसी नामांकित मूवीज इनके डिरेक्शिन के अंदर बनी है, वही उमीद Chhava से भी है.

मूवी के डिरेक्शिन मे Laxman Utekar के साथ Dinesh Vijan भी है, chhaava मूवी हमे Maddock Films Production के ओर से दिखाई देगी। शिवाजी सावंत जिन्होंने एक एक मराठी कादंबरी लिखी है( छावा ) उसके मुताबिक मूवी बनेगी।

Also Read : Moto G45 5G Best Smartphone Under ₹10000

ये मूवी बॉक्स ऑफिस पे अच्छा काम कर सकती है इसके टीजर पर ही लोगों ने बहोत अच्छा फीडबैक दिया है, आशा करते है मूवी भी लोगों का दिल जीत ले, भारत का इतिहास महाराष्ट्र का इतिहास इस मूवी के जरिए लोगों को और बच्चों को देखने मिलेगा जो की बहोत अच्छी बात है उनके आने वाले कल के लिए ऐसी हिस्टॉरिकल मूवीज भारत मे बनती र्हणी चाहिए जिससे की नई जनरेशन के बच्चों को पता चले हमारे इतिहास के बारे मे।

Akshaye Khanna के इस लुक को देख के बहोत से लोक काफी ज्यादा चौक गए है, किरदार इतना दमदार और बखूबी दिख ही रहा है जब लोग थिएटर मे मूवी देखेंगे जरूर काफी ज्यादा शोर मचेगा. वैसे मूवी रिलीज होने मे अभी थोड़ा वक्त और है, Chhaava मूवी 6 दिसम्बर आपके नजदीकी सिनेमा घरों मे देखने को मिलेगी.

मूवी के संगीत मे जान डालने वाले AR Rehman मूवी को और भी अच्छा बनाने के लिए अपने म्यूजिक से सबका दिल जीत लेंगे.

Chhaava Movie Teaser

About Chirag

Check Also

Bigg Boss 18: सारा आरफीन खान कितनी अमीर है?

Bigg Boss 18 में सारा आरफीन खान का नाम जब नॉमिनेट में आया है तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *