Bigg Boss 18 : Bigg Boss 18 में फिर से आया बड़ा टविस्ट, कट गया इस कटेंस्टेंट का पता।

Bigg Boss 18 :

Bigg Boss 18 में इस बार का वीकेंड का वार काफी काफी दिलचस्प होने वाला है। लेकिन जल्द ही इस शो के आपको ट्विस्ट देखने को मिलेगा। इस ट्विस्ट के चलते एक कटेंस्टेड कलर्स TV के इस रियलिटी शो से बाहर हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इस वीक एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने की खबर आ रही है।

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि यादों का कमरा फिर एक बार लौट आएगा और घरवालों के मुताबिक जिस ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ के रिश्ते नहीं बन पाए और जिसका योगदान घर में सबसे कम रहा, उस सदस्य को सभी घरवाले मिलकर घर से बाहर करेंगे। बिग बॉस के इस एविक्शन टास्क में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने Bigg Boss 18 के शो से बाहर दिया है। इस बात को लेकर अब तक मेकर्स या चैनल की तरफ से किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है।

Bigg Boss 18: में बेघर हुई ये कटेंस्टेंट

सलमान खान के शो में जल्द ही Bigg Boss 18 में मिड वीक एविक्शन का ऐलान करने वाले है। इस एविक्शन का फैसला जनता नहीं बल्कि घरवाले खुद करेंगे दरअसल हफ्ते की शुरुआत में ही बिग बॉस ने ये ऐलान कर दिया था कि कलर्स TV के इस रियलिटी शो में जैसा वाइल्ड कार्ड कटेंस्टेंट एट्री करने वाली एक्टर्स एडिन रोज अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा में से कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर होने वाला है और इन में से कौन बाहर जाएगा इसका फैसला उनके घरवालों के साथ बने रिश्ते तय करेंगे की कौन एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में रहने के लायक है। यानी जिस वाइल्ड कार्ड के घरवालों से कम रिश्ते होंगे वो घर से सीधे-सीधे एलिमिनेट हो जाएगा।

नॉमिनेशन की लिस्ट हुई जारी:

Bigg Boss में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी घर से बाहर जाने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन, पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा, लाइफ कोच’ सना अरफीन खान, ‘स्प्लिट्सविला’ फेम कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है। और अब इस में 7 कंटेस्टेंट में से कौन सा दूसरा कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर जाएगा? ये देखना दिलचस्प होगा।

दोबारा होगा एविक्शन:

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते एक नहीं दो एविक्शन होने वाले है। अदिति के जाने के बाद घर सुरक्षित नहीं है। लेकिन सलमान खान के शो होने वाली दूसरी एविक्शन घरवाले नहीं बल्कि बाहरवाले तय करने वाले है की इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से जिसे सब से कम वोट्स मिलेंगे उन्हें शो से बाहर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button