Breaking News

Bigg Boss 18 Task में हुआ बहुत बड़ा बवाल, करण का मुँह किया काला।

Bigg Boss 18 Task के अंदर करण वीर मेहरा को मुँह पर चोट लगने के बाद उन्होंने उनसे कहा की इस बार वह टास्क खुलकर खेलेंगे। करण के कहने के दौरान इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट कुछ ऐसे ही खेलते नजर आए। इस हफ्ते बिग बॉस 18 में काफी मनोंरजन और लड़ाई देखने को मिली है। इनके इस शो को कंटेस्टेंट काफी मजे से देख रहे है। ऐसे में इस बार यह देखा जाएगा की इस हफ्ते का टाइम गॉड कौन बनेगा। इस बार के टाइम गॉड बनने के लिए कंटेस्टेंट के बीच काफी खींचा-तानी भी हो रही है। और टाइम गॉड बनने के लिए बहुत भाग दौड़ चल रही है।

बिग बॉस शो के कन्टेस्टेंटों को टाइम गॉड के लिए एक टास्क दिया गया। जिसमे घर के सभी सदस्यों को दो टीमों में बांटा गया। एक टीम में ईशा सिंह, चुम दरंग, करण वीर मेहरा, विवियन डिसेना, शिल्पा शिरोडकर, दिग्विजय सिंह राठी और श्रुतिका अर्जुन शामिल थे। तो वही दूसरी टीम में रजत दलाल, सारा अरफीन खान, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और कशिश कपूर शामिल थे।

Bigg Boss 18 Task करण का मुँह किया सारा ने काला:

बिग बॉस 18 मर नए टास्क की अनाउसमेंट करते है कि दो टीम होगी। और दोनों टीम पेंटिंग बनाएगी। फिर यह बताया गया की अविनाश को जो भी टीम अच्छी लगेगी उनको टाइम गॉड बनने के लिए रेस में शामिल किया जाएगा। सारा आरिफ खान भी पेंट करना शुरू करती है। तो करण उनके ऊपर पेंट फेंक देते है।

तो सारा को गुस्सा आ जाता है और वो भी सीधा पेंट फेंक देती है। और वह पेंट सीधे अविनाश के मुँह पर लगता है। जिससे अविनाश का पूरा मुँह काला हो जाता है। इसके बाद एक दूसरे के ऊपर पेंट फेके जाते है। वहीं जब रजत रलाल स्वीमिंग पुल से पानी निकालते है तो करण उनको स्वीमिंग पुल में धका दे देते है। इस बात पर रजत को गुस्सा आ जाता है। और वह उनकी तरफ दौड़ पड़ते है। वहीं कर्ण भी अपनी जैकेट को उतर देते है और लड़ने के लिए तैयार हो जाते है।

Bigg Boss 18 Task में पिछले कुछ दिनों का माहौल:

बिग बॉस 18 इस ऐसा शो है जहाँ पर सभी कंटेस्टेंट अपना अपना प्रदर्शन दिखाते है। बिग बॉस 18 इस ऐसा शो है जहाँ पर दोस्त भी दुश्मन बन जाता है। और दुश्मन भी दोस्त बन जाता है। जिस प्रकार से शो आगे बाद रहा है। वैसे वैसे कंटेस्टेंट शो से बाहर होते नजर आ रहे है। ऐसे में अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना की दोस्ती में काफी दरार बढ़ रही है। जो पहले बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। अब उनके बीच काफी दूरिया होती जनर आ रही है। इसमें कभी तो अविनाश विवियन के पक्ष में हो जाते है तो कभी खिलाफ हो जाते है। ऐसे में शिल्पा भी उनकी दोस्ती को लेकर उनमे ताने मार रही है। इन सब बातों के बारे में तो आपको पता ही होगा। इस बार के टास्क में सारा ने कर्ण वीर मेहरा का मुँह काला कर दिया है।

आखिर क्या बोले अविनाश:

बोग बॉस 18 का इस नया प्रोमो सामने आया है। करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा से जब गार्डन एरिया में बैठकर बात करते है। तो अविनाश बोलते है की मुझे ये फालतू का ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए। कर्ण बोलते है की अगर ज्यादा आग लग रही है अब आपको। और बोलते है की तू वो मून नहीं करता तो ऐसा ही चलता यार। इस बात पर अविनाश बोलते है कि मुझे लगता है की मुझे दिखाने के लिए उन्होंने खुद किया है।

क्यों हुई विवियन से नराज:

शिल्पा, चुम से यह कहती है की अविनाश मिश्रा के लिए तो ईशा पहले है और ईशा के लिए अविनाश पहले है। विवियन तो लास्ट है। शिल्पा ने तो यह कहा था की दोनों बराबर है। शिल्पा को विवियन ने कहा की तुम दोबला हो, यही बात शिल्पा हो हार्ट हुई और वो विवियन से नाराज हो गई।

About Tannu

Check Also

Bigg Boss 18: सारा आरफीन खान कितनी अमीर है?

Bigg Boss 18 में सारा आरफीन खान का नाम जब नॉमिनेट में आया है तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *