Bigg Boss 18 Show में ईशा सिंह और अविनाश के बीच जित को लेकर काफी अनबन हो रही थी। बीते दिनों में टास्क में अविनाश से मिले हुए दोखे से लेकर ईशा बहुत ही बुरी तरह से टूट गई है। और इस बात को लेकर ईशा को अपने घर की याद आ रही है। और वह बोल रही है कि मुझे अपने ममी-पापा के पास जाना है। ऐसे में बहुत से लोगों का क्या कहना है चलिए जानते है।
Bigg Boss 18 Show का पिछले दिनों का क्या माहौल रहा:
बिग बॉस 18 में पिछले कुछ दिनों में काफी तानाबानी चल रही है। पिछले कुछ दिनों में राशन को लेकर काफी लड़ाई छिड़ी हुई थी। और काफी बवाल देखने को मिल रहा था। इस टास्क के चलते करण वीर मेहरा के मुँह पर चोट भी आई थी। जिसको लेकर सारा और आरिफ खान के बीच काफी खींचा तानी हुई थी। दूसरी और ईशा सिंह और अविनाश के बीच जित को लेकर काफी अनबन होती नजर आ रही थी। बीते दिनों में अविनाश से मिले धोके के बाद ईशा काफी टूट चुकी थी। जिसके चलते ईशा सिंह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे ईशा सिंह अविनाश के गले लगकर रोती हुई नजर आ रही है।
अविनाश के गले लगकर फुट-फुट का रोई ईशा सिंह:
Bigg Boss 18 Show में एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमे ईशा सिंह अविनाश के गले लग कर फुट फुट का रोती हुई सामने आ रही है। ऐसे में ईशा सिंह अपने घर जाने की जिद कर रही है। ईशा सिंह को रोते देखकर अविनाश मिश्रा उनको चुप करवाने के लिए आ जाते है। जिसमे ईशा कहती है की मैं ऐसी नहीं हूँ। ऐसे में अविनाश ईशा को समजाते हुए कहते है की इसमें क्या हुआ।
Bigg Boss 18 Show में ईशा क्यों कहती है “कि मैं ऐसी नहीं हूँ।”
ईशा सिंह अविनाश मिश्रा के गले लगकर कहती है कि मैं ऐसी नहीं हूँ। ईशा सिंह को अविनाश मिश्रा समजाते हुए कहते है की हां तुम ऐसी नहीं हो। बिग बॉस 18 के शो में रोती हुई ईशा सिंह कहती है की मुझे ममी-पापा के पास जाना है। मुझको यहां पर नहीं रहना मुझे यहां पर अच्छा नहीं लग रहा है। ऐसे में वीडियो में बग्गा और अविनाश भी उनको समजाते हुए नजर आ रहे है। ऐसे में ईशा भी बहुत इमोशनल दिखती हुई नजर आ रही है।
फैंस के कॉमेंट:
कुछ फैंस का तो यह कहना है की ईशा को टास्क को पूरा करने की हिम्मत दो। और कुछ फैंस इसको नाटक बता रहे है। क्योकि ईशा को अविनाश ने साथ नहीं रखा था। कुछ फैंस का तो यह बोलने था की इसको बिग बॉस 18 से जल्दी बाहर निकालो।