Bigg Boss 18 Promo: अविनाश ने ईशा से कहा की आंटी से सीधा हाथ ही मांगूंगा।
Bigg Boss 18 Promo में जैसे जैसे शो आगे बाद रहा है, वैसे-वैसे अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह एक दूसरे के करीब आते जा रहे है। लेकिन अब तक दोनों आपस में बस अपने आप को दोस्त ही बता रहे है। हलांकि इस शो में अब तक मजाक का माहौल बना हुआ है। जो पीछे टास्क हुआ था उसमे ईशा ने विवियन को बचाने की कोशिश कि थी लेकिन ईशा असफल रही।
इस शो में अविनाश ईशा के साथ काफी मजाक करते हुए नजर आ रहे है। और इस शो में यह भी लग रहा है की ईशा सिंह और अविनाश के बीच दोस्ती काफी गहरी होती नजर आ रही है। इनकी दोस्ती को फैंस भी पसंद करते है। इस शो का माहौल काफी मजाकिया चल रहा है। बिग बॉस 18 में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच दोस्ती और भी गहरी होती दिखाई दे रही है।
Bigg Boss 18 Promo: मुझे लड़का नहीं मिलेगा ईशा ने कहा:
राशन टास्क के दौरान हाल ही में ईशा को बिग बॉस कहते है कि घर के बाहर ऐसा कहा जा रहा है की अविनाश के लिए ईशा के मन में फीलिंग्स है। लेकिन वह अपनी फीलिंग्स को किसी के भी सामने उजागर नहीं कर रही है। ईशा किसी भी प्रकार का कोई रिएक्ट नहीं करती है। घर वाले टास्क के बाद जब बाहर डायनिंग एरिया पर बैठते है तो ईशा अविनाश की यह कहती है की मुझको बाहर जानकर कोई लड़का नहीं मिलेगा, तुम्हारे साथ रहने के बाद। अविनाश फिर ईशा के साथ मजाक करते हुए कहते है की ये तो मेरा प्लान था। उनकी इस बात को सुनकर यह लगता है की अविनाश भी नहीं चाहते है कि कोई लड़का उनके पास बैठे।
ईशा ने अविनाश के दिल का हाल पूछा:
करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर उन दोनों को चिढ़ाते है। फिर अविनाश उन दोनो को कहते है कि ईशा और मैं एक अच्छे दोस्त है। इस बात पर फिर ईशा कहती है की तू पटना चाहता है। यह सब बात होने के बाद वह दोनों एक साथ बैठकर बात करते है। और ईशा अविनाश से पूछती है कि आपके सिन में क्या है? इस बात पर शिल्पा शिरोडकर कहती है की 70 दिनों के बाद भी तुझे नहीं पता चला, कि इसके दिल में क्या है?
अविनाश ने ईशा से कहा मम्मी से हाथ मांगूंगा तुम्हारा:
हल्की हल्की स्माइल करते हुए अविनाश से ईशा कहती है की तुम जो बात कहना चाहते हो साफ-साफ कहो। यह बात सुनकर अविनाश ने कहा की “मैं आंटी से सीधा हाथ ही मांगूंगा।” जब मेरी मम्मी बात करने आएगी। यह बात सुनकर करण ने कहा की इसने अपनी बात पलट दी और मम्मी का नाम रख दिया।