Bigg Boss 18 Nomination दुश्मन बनें दोस्त, इस हफ्ते बिग बॉस 18 में नॉमिनेट हुए खिलाड़ी।

Bigg Boss 18 Nomination इस बात का तो आपको पता ही है की इस हफ्ते का टाइम गॉड अविनाश मिश्रा ही बने है। और पिछले कुछ दिनों में घर में काफी मनोंरजन का माहौल बना रहा है। और टास्क को लेकर काफी हफरा- तफरी मची हुई थी। इस दौरान सलमान खान ने बहुत सी बातें स्पष्ट की थी। अगर हम बात करते है, इस हफ्ते की तो इस बार कौन कौन से खिलाडी नॉमिनेट हुए है। और क्या माहौल होगा अब बिग बॉस 18 का। आपको हम बता दें कि इस हफ्ते में तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेट हुए है। तजिंदर पॉल सिंह बग्गा के बाद इस हफ्ते की पावर अविनाश मिश्रा को मिली है। अविनाश मिश्रा ने बहुत से खिलाड़ियों को इस बार नॉमिनेट होने से बचाया है। क्योंकि इस हफ्ते के टाइम गॉड अविनाश मिश्रा जी बनें थे। इस हफ्ते घर से नॉमिनेट होने वाले खिलाड़ी के नाम सामने आ रहे है।

Bigg Boss 18 Nomination में बड़ा बदलाव:

बिग बॉस 18 में काफी बदलाव देखने को मिला है। विवियन डिसेना ने अपने उन करीबी दोस्तों को नॉमिनेट किया है जो उनके काफी करीबी थे। दूसरी और रजत दलाल ने भी 2 लोगो को नॉमिनेट किया है। इस दौरान विवियन डिसेना की पत्नी और रजत दलाल की माँ इनके आने के बाद इनमे काफी फर्क नजर आ रहा है। विवियन डिसेना ने करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर को घर से बाहर किया है। और रजत दलाल ने चाहत पांडे और दिग्विजय सिंह राठी को नॉमिनेट किया है। दूसरी और करण वीर मेहरा ने रजत दलाल और यामिनी मल्होत्रा को नॉमिनेट किया है।

इस हफ्ते हुए नॉमिनेट कंटेस्टेंट:

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेट हुए है। लेकिन अब जैसे जैसे फाइनल डेट नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभु खिलाड़ी नॉमिनेट होते चले जा रहे है। घर के सभी कंटेस्टेंट को एक दूसरे को नॉमिनेट करने का मौका मिला। जिसमे कॉफी शॉप टास्क का नाम रखा गया है। दूसरी और अब अविनाश मिश्रा इस हफ्ते के टाइम गॉड बने है। लेकिन दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे और कशिश कपूर से नॉमिनेशन पावर उनसे छीन ली गई है। दूसरी और इस हफ्ते घर में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट ने भी इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में एक दूसरे पर काफी गुस्सा किया और भड़ास निकाली है। और इस शो में काफी हंगामा भी कुछ दिनों पहले देखने को मिला है।

इस हफ्ते हुए नॉमिनेट खिलाड़ियों की लिस्ट:

  • करण वीर मेहरा। (Karan Veer Mehra)
  • रजत दलाल। (Rajat Dalaal)
  • यामिनी मल्होत्रा। (Yamini Malhotra)
  • शिल्पा शिरोडकर। (Shilpa Shirodkar)
  • चाहत पांडे। (Chahat Pandey)
  • दिग्विजय सिंह राठी। (Digvijay Singh Rathi)
  • चुम दरांग। (Chum Darang)
  • श्रुतिका अर्जुन। (Shrutika Arjun)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button