Breaking News

Bigg Boss 18: सारा ने खोया आपा मारा अपने आप को ही थप्पड़।

Bigg Boss 18 के शो में कंटेस्टेंट को सारा का आपा खोते हुए कई बार देखा है। सारा अपने आप को गुस्से में कंट्रोल नहीं कर पाती। वह कभी तो अपने आप पर हाथ उठाती है तो कभी एक दूसरे पर। पिछली बार भी सारा ने गुस्से में आकर बहुत बार अपना आपा खोते हुए कंटेस्टेंट ने देखा है। दर्शक भी उनकी इस हरकत को देखकर हैरान हो जाते है।

बिग बॉस 18 में हर रोज नई नई बातें और बहुत सा ड्रामा देखने को मिल जाता है। जिस प्रकार से अब शो आगे आगे बढ़ रहा है। वैसे वैसे कंटेस्टेंट की सहमति भी बढ़ती जा रही है। यहां पर तो दुश्मन भी दोस्त बन जाते है। और दोस्त दुश्मन बन जाते है। ऐसे में अब पिछले शो में देखा जा रहा है कि कई बार दोस्ती में भी दरार देखने को मिल रही है। हाल ही अब अब हुए टास्क में दिग्विजय सिंह राठी और रजत दलाल के बिच लड़ाई हुई थी जिसमे टास्क के दौरान उन्होंने कुछ आपस में कुछ बोल दिया था।

Bigg Boss 18 सारा ने खोया अपना आपा:

वहीं अब सारा अरफीन ने गुस्से में आकर अपने आप को ही थप्पड़ मार दिया। और एडिन रोज और कशिश कपूर से नाराजगी जताई थी। इसलिए वह अपने आप को ही थप्पड़ मारने लग गई। इस टास्क के दौरान कशिश पर सारा को कहती है कि इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। सुनकर सारा भावुक हो जाती है और कहती है कि ” मैं जो चाहूंगी वो करूंगी।” सारा को कशिश उनके ऊपर चिलाने से मना कर देती है। रजत दलाल उनको शांत करने की कोशिश करते है। लेकिन सारा चिल्लाते हुए बोलती है,मैं शांत नहीं बैठूंगी। कशिश रजत से कहती है कि मैं इसके बाप को नौकर नहीं हुं। अगर इसको अकेले खेलना है तो खेल ले और छोड़ दे तुम्हारा साथ।

सारा ने एडिन और कशिश से दिखाई नाराजगी:

बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क से पहले रजत और यामिनी आपस में बातें कर रहे थे। जहां पर सारा उनको बोलती है की “मैं एडिन और कशिश से नाराज हूँ।” सारा कहती है कि न यह घर में काम करते है। मैं चुप सी बैठी हूँ। यह एक चीज नहीं बोल सकते? ये मेकअप और गुड लुक करने आए है यहाँ पर। कशिश से झगड़ा कर रही थी। उसने उसको गटर की पैदाइश कहा वो सही था। मैं थी, इसलिए मैने किसी के सामने इंस्टलत नहीं किया। यामिनी सारा की तरफ स्पोर्ट करती है कि वह सही है। क्योकि वह हर मुसीबत में एडिन और कशिश को स्पोर्ट करती रहती है। किन्तु जब उनकी जरूरत सारा को थी तो उन्होंने उनका साथ नहीं दिया।

खुद को ही मारा सारा ने थप्पड़:

बिग बॉस के इस शो में जब सारा और एडिन बैठे होते है तो उनसे सारा गुस्से यह पूछती है कि क्या दिक्क्त है। इस बात को सुनकर रजत सारा को आराम से बात करने के लिए बोलते है। यह बात सुनकर सारा को और भी गुस्सा आ जाता है। और वह अपने आप को ही फप्ड मारने लग जाती है। और वह कहती है कि “क्या मैं इतनी बुरी हूँ।” इसके बाद सारा वहां से चली जाती है।
अगर हम पिचले शो के गेम की बात करें तो फ़िलहाल ही में श्रुतिका अर्जुन इस हफ्ते की टाइम गॉड बनी है। अब देखना यह है कि इस बार बिग बॉस 18 का माहौल केसा होगा। क्या श्रुतिका अर्जुन होते चले आ रहे झगड़े को संभाल पाएगी।

About Tannu

Check Also

Bigg Boss 18: सारा आरफीन खान कितनी अमीर है?

Bigg Boss 18 में सारा आरफीन खान का नाम जब नॉमिनेट में आया है तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *