Bigg Boss 18: सलमान ने किया ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर सवाल, एक्ट्रेस ने कहा “मैं पसंद करती हूँ।”
Bigg Boss 18 में इस बार कई कंटेस्टेंट्स की क्लास क्गने वाली है। और साथ के साथ ही ईशा और अविनाश के रिश्ते को लेकर सलमान खान ने भी उनके रिश्ते और सवाल उठाया है। इस हफ्ते सलमान खान बहुत से कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए नजर आएंगे। इस बार फैंस भी उनके इस सवाल को लेकर चोकने वाले है।
इस हफ्ते 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए है। जिनमें विवियन डिसेना, तजिंदर सिंह बग्गा, एडिन रोज, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडेय शामिल है। चुम दरंग ने टास्क पूरा करके अपने दोस्त करण को नॉमिनेशन से बचा लिया है। चुम दरांग और करण वीर मेहरा के साथ साथ ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती को लेकर फैंस काफी उत्तेजित है। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को एक साथ देखकर फैंस उनको बहुत ही पसंद करते है। लेकिन लेकिन ईशा सिंह और अविनाश यह दोनों अपनी फीलिंग्स शेयर नहीं कर रहे है। ऐसे में सलमान खान ने उनसे कुछ सवाल पूछे और उन्होंने जवाब दिया। “मैं पसंद करती हूँ।”
Bigg Boss 18 सलमान ने किया सवाल:
बिग बॉस 18 प्रोमो में सलमान खान ने ईशा सिंह और अविनाश से यह सवाल किया की जब उनकी दोस्ती इतनी गहरी है तो अविकार करने में क्यों हिच कीचाहट क्यों रहे हो। सलमान खान ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा से कहा की टीवी पर बहुत कुछ दिखाई देता है। आपका आकर्षक और बोले का तरीका भी साफ-साफ दिखाई देता है। आपकी मिलिंग टीवी पर साफ साफ दिखाई जा रही है। की आपके मन में अविनाश के लिए भावनाएं है। सलमान खान ने यह भी कहा की ईशा की माँ है यह कहना है की मैंने ईशा को किसी भी लड़के के इतने क्लोज नहीं देखा है।
ईशा का जवाब:
जब सलमान खान ने ईशा सिंह से कहा की आपके मन में अविनाश के लिए भावनाएँ है, तो आप उनको कुछ क्यों नहीं कहती। सलमान खान की यह बात सुनकर ईशा ने भी बोलै की “हाँ मैं अविनाश मिश्रा को पसंद करती हूँ।” मैं अविनाश को अपना बहुत अच्छा दोस्त मानती हूँ।