Bigg Boss 18: अविनाश पर लगाया हुआ आरोप निकला झूठा।
Bigg Boss 18 का फेमस सलमान खान का फेमस कंट्रवर्शियल शो बिग बॉस 18 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। यह शो व्यक्तियों का दिलचस्प होता जा रहा है। ऐसे में बिग बॉस 18 के शो में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। आपको यह भी बता से की बिग बॉस 18 के शो में बीते दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। शो के दौरान कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच लड़ाई हो गई थी। कशिश ने अविनाश पर फेक लव एंगल बनाने का आरोप लगाया था। केवल इतना ही नहीं बाद में कशिश ने गुस्से में अविनाश को वुमनाइजर तक कह दिया था। वहीं अब शो में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला है। इससे बहुत से व्यक्ति हैरान है।
Bigg Boss 18 कशिश पर भड़के करण वीर मेहरा:
बिग बॉस 18 के शो में घर वालो को कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा का वह पूरा वीडियो क्लिप सुनाया गया, जिसमे ये दोनों स्वीमिंग पल के पास बैठकर बातें कर रहे थे। आपको ययह भी बता दे की पिछले एपिसोड में कशिश और अविनाश के इस झगड़े पर वाद-विवाद किया गया। एक तरफ से जहां बिग बॉस ने करण वीर मेहरा को अविनाश का वकील बनाया। तो कशिश ने कहा की वह खुद का वकील चुने। जिसके बाद कशिश ने रजत को उन्हें डिफेंड करने के लिए चुना।
वहीं शो के दौरान जब अविनाश मिश्रा के कैरेक्टर पर सवाल उठाए गए तो वह बुरी तरह से इमोशनल हो गए। दूसरी और बिग बॉस ने दोनों की बातचीत क्लिप पर दिखाई तो सभी कंटेस्टेंट हैरान रह गए। इसके बाद करण वीर मेहरा कशिश पर भड़के और बोले की यह सब गलत है। इसके बाद ईशा सिंह और विवियन डिसेना का स्पोर्ट करती है।
करण ने कहा-“मैं थप्पड़ मार देता”
वो कहते हैं, ‘अगर वो किसी को नीचे खींचने की कोशिश करेगी तो मैं थप्पड़ मारूंगा।’ करण कहते है कि अगर मेरी बहन कुछ ऐसा करती तो उसको थप्पड़ जड़ देता। इसके बाद सभी ने अविनाश का पक्ष लिया।
बिग बॉस 18 के इस शो में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की बहस ने हंगामा मचा दिया। अविनाश पर फेक लव एंगल बनाने का आरोप लगा। जिसके बाद बिग बॉस ने सच सामने लाते हुए कशिश की पोल खोल दी। इसको लेकर करण वीर, विवियन और ईशा ने अविनाश का सुपोर्य किया, जबकि सारा ने कशिश का पक्ष लिया।