Advertisement

Bigg Boss 18: अविनाश पर लगा आरोप निकला जूठा, कशिश को लेकर करण बोले “मैं थप्पड़ मार देता।”

Bigg Boss 18 के शो में एपिसोड में दिखाया गया था की कशिश कपूर एक बात को काफी खींच रही थीं कि अविनाश ने उनसे ट्रायंगल बनाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि थोड़ा फ्लेवर्ड डालते हैं। इसमें सारा अरफीन खान ने भी उनका साथ दिया था। ईशा सिंह भी अविनाश के खिलाफ चली गई थीं। लेकिन बिग बॉस ने खुद वो क्लिप दिखाई। जहां कशिश और अविनाश की बातचीत हुई थी। इसके बाद वो घरवालों पर फैसला छोड़ देते हैं।

Bigg Boss 18 में अविनाश पर लगा आरोप निकला झूठा:

बिग बॉस 18 कशिश ने जब अविनाश के ऊपर झूठे आरोप लगाए थे, तो करण वीर मेहरा ने कशिश के ऊपर गुस्सा जताया। यह बात तो जूठी निकली है की कशिश ने जो आरोप अविनाश पर लगाया था, वह गलत था। बिग बॉस 18 में बिग बॉस ने खुद कहा की कशिश झूठ बोल रही है। बिग बॉस ने कशिश कपूर की पोलपट्टी खोल दी है। अब बिग बॉस ने फैसला घर वालो के हाथ में छोड़ दिया है। आज की इस न्यूज़ में यह दिखाया गया है की जिसमे करण वीर मेहरा ने कशिश को ‘वुमेन कार्ड खेलने वाली’ कहा और यह भी कहा की अगर वह किसी को निचे गिराएगी तो वह भी थप्पड़ खाएगी। सारा को छोड़कर सभी घर वाले अविनाश की साइड लेते है।

अविनाश से मांगी ईशा ने माफ़ी:

जब कशिश ने अविनाश पर झूठे आरोप लगाए थे, तो बिग बॉस ने फिर जब क्लिप दिखाई तो वह देखकर सब हैरान रहा गए। इसके बाद करण बोलते है की अविनाश के खिलाफ जो भी शब्द बोले है यह सब झूठ है। और कहते है की बिग बॉस ने साफ साफ बोल दिया है। यह क्लिप देखने के बाद क्या आपको लगता है की अविनाश गलत है। करण की यह बात सुनकर सभी घर वाले अविनाश की साइड हो जाते है। और अविनाश के पक्ष में बोलते है। इसके बाद ईशा भी अविनाश से माफ़ी मांगती है। और कहती है मुझे माफ़ कर दो मैने आपको गलत समझा। ईशा सबके सामने माफ़ी मांगती है।

कशिश से करण ने कहा थप्पड़ मार दूंगा:

यह सब बात सुनकर करण वीर मेहरा ने कशिश कपूर को वुमेन कार्ड प्ले करने वाली बताया। उन्होंने सारा को कहा कि वो ही इस मुद्दे को बड़ा बनाने वाली असली जड़ हैं। वो कहते हैं, ‘अगर वो किसी को नीचे खींचने की कोशिश करेगी तो मैं थप्पड़ मारूंगा।’ करण कहते है कि अगर मेरी बहन कुछ ऐसा करती तो उसको थप्पड़ जड़ देता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button