Bigg Boss 18 में विवियन ने शिल्पा शिरोडकर के साथ अपनी दोस्ती पूरी तरह से खत्म कर दी है। कुछ समय पहले ही विवियन ने शिल्पा को घर से नॉमिनेट किया है। अब उन्होंने अन्य सदस्य को सुरक्षित करने के लिए सारा आरिफ खान को नॉमिनेट किया है। आपको यह बता दे की पिछले शो में सारा ने कुछ ऐसी हरकत की थी जिससे सभी कंटेस्टेंट भी देखका हैरान रह गए थे। पिछले शो में सारा ने फिर से अपना आपा खो दिया था और अपने आप को ही दोसी ठहराने लग गई थी। इनकी इस हरकतों की वजह से उनको इस शो से बाहर होना पड़ा।
Bigg Boss 18 का माहौल:
बिग बॉस 18 का यह शो अब बहुत ही दिलचप्स बनता जा रहा है। यह शो दर्शको के बिच काफी पसंद किया जाने वाला शो बन चूका है। बिग बॉस 18 के इस शो में हर दिन नए समीकरण बनते हुए नजर आ रहे है। अब क्या पता इस शो में कब दोस्त दुश्मन बन जाए और कब दुश्मन दोस्त बन जाए। इसका किसी को नहीं पता है।
हाल ही में अब विवियन उनकी पत्नी के मिलने के बाद काफी बदले हुए नजर आ रहे है। उन्होंने अब शिल्पा शिरोड़कर से अपनी सारी दोस्ती खत्म कर दी है। अगर हम बात करने विवियन ने तो अब शिल्पा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया है। वहीं अब उन्होंने अन्य सदस्य को सुरक्षित रखने के लिए सारा आरिफ खान को नॉमिनेट किया है।
Bigg Boss 18 सारा को किया विवियन ने नॉमिनेट:
बिग बॉस 18 के इस शो में नॉमिनेशन विक का एक नया प्रोमो सामने आया है। विवियन डिसेना ने इस प्रोमो में तो पूरा गेम ही प्लड कर रख दिया है। जब विवियन को अन्य कंटेस्टेंट को सुरक्षित रखने के लिए किसी अन्य कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का मौका दिया है। तो उन्होंने सारा को नॉमिनेट करने के लिए कहा है। विवियन ने यामिनी मल्होत्रा को सुरक्षा प्रदान करते हुए सारा को नॉमिनेट करने के लिए कहा है। विवियन ने सारा को नओमिन्ते करने की वजह बताई। उन्होंने कहा कि उनका गेम तो किसी को भी नजर नहीं आता और यह तो वैसे ही शोर मचाती रहती है। इसके बार विवियन ने बात को साफ साफ करते हुए कहा है की सारा को नॉमिनेट किया जाएगा।
शिल्पा को आया विवियन के इस फैसले पर गुस्सा:
बिग बॉस 18 के इस शो में अगर विवियन चाहते तो यामिनी की जगह शिल्पा को नॉमिनेट होने से बचा सकते थे। किन्तु विवियन ने ऐसा नहीं किया। शिल्पा को घर से बाहर करने के इस फैसले पर शिल्पा भड़क पड़ी। शिल्पा चिल्लाते हुए विवियन से कहती है की तुमने आज यामिनी को सुरक्षित किया है इसलिए में चौकना हूँ।
बात सुनकर विवियन कहते है कि “क्या आपको यामिनी से कोई प्रॉब्लम है क्या आपको” इस बात पर शिल्पा कहती है मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, मुझे तो आपसे दिक्कत है। क्योंकि आपने 70 दिनों के रिलेशन को 20 दिन के रिलेशन से मुकाबला किया है। उनकी यह बात सुनकर करण वीर मेहरा ने कहा, विवियन डिसेना ने यामिनी को क्यों बचाया है उसके पीछे भी कोई रीजन हो सकता है। विवियन ने कहा क्योकि वह डर गए है, करण को जवाब देते देते। आपसे न तो मुझे कोई काम है और न ही आपके विचार मुझसे मेल खाते है।