Big boss 18: Salman Khan के सामने उठाया Karan Veer मैहरा ने Vivian और Avinash Mishra की दोस्ती पर सवाल।

big boss 18

Big boss 18 में Salman Khan के निशाने पर बहुत से प्रतियोगी है। Karan Veer मैहरा ने Salman Khan के सामने Vivian और Avinash Mishra की दोस्ती को लेकर कुछ सवाल उठाए है। Karan ने कहा की Avinash Mishra से Vivian Dsena हर वक्त काम करवाता रहता है।

Big boss 18: Salman Khan के सामने Karan Veer मैहरा ने किया सवाल:

Karan Veer मैहरा ने Salman Khan के सामने यह सवाल किया है की Vivian Dsena, Avinash Mishra से कार्य करवाते रहते है। लेकिन मिश्रा जी को मैने कभी Vivian Dsena से कार्य कहते नहीं देखा। Karan Veer मैहरा कहते है की मुझको “Avinash Mishra की एक चीज मुझे बहुत अच्छी लगी कि उन्होंने राशन के झगड़ों में बोलना बंद कर दिया। ” Karan Veer मैहरा ने कहा की अब Avinash Mishra को अब समझ आ गया है की ज्यादा नहीं बोलना चाहिए।

Salman Khan ने जवाब दिया:

करण ने सलमान खान को कहा की Avinash Mishra को Vivian Dsena अगर कोई काम कहते है तो वह कर देते है। मिश्रा जी को मने कभी यह कहते नहीं सुना की “विवियन ये काम कर दो वो काम कर दो” सलमान ने जबाब दिया की “इसको दोस्ती कहते है।” इस बात पर विवियन ने ताली बजाते हुए कहा की “आप तो दोस्ती की बात मत करो।” कर्ण ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की दोस्ती दोनों तरफ से निभाई जाती है। यह तो एक तरह से मालिक और दूसरी तरफ से (नौकर) की तरह होता है।

चाहत पांडेय और अविनाश के बीच हुई लड़ाई:

चाहत पांडेय ने अविनाश मिश्रा को यह बोला की यह तो विवियन डिसेना की सब बात मानते है। अविनाश मिश्रा को चाहत पांडेय से यह कहा की यह तो विवियन डिसेना के बोलने पर बर्तन भी दो देते है। और अगर विवियन बोले तो वह टेबल भी साफ कर देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button