Big Boss 18: क्यों भड़क पड़े विवियन अदिति पर और कहा- “दुबारा नहीं समझाऊंगा”
Big Boss 18: क्यों भड़क पड़े विवियन अदिति पर
Big Boss18: भड़क पड़े विवियन अदिति पर और कहा- “दुबारा नहीं समझाऊंगा” क्या कारण है इसका क्यों भड़के विवियन अदिति पर।
Big Boss 18: में बीते दिनों में किंन-किंन को निकाला बाहर। एलिस कौशिक का इस शो में पता साफ कर दिया। इस शो में एलिस से पहले अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को शो से बाहर निकल दिया गया है।
Big Boss 18:
Big Boss 18: में बहुत सी खबरें फैली हुई है। बिग बॉस 18 सबसे लोकप्रिय शो बन रहा है। इस शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। इस शो में बड़े बड़े एक्टर ने हिस्सा लिए है। शो के लाडले विवियन डिसेना अपने गेम को काफी शानदार तरिके से खेल रहे है। यही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर उनके विनर बनने को लेकर कयास लगाया जा रहा है। ऐसे में एक और बड़ी खबर सामने आई है। इस शो में विवियन, अदिति पर भड़के नजर आ रहे है। अदिति की कुछ गलत हरकत पर विवियन बहुत अधिक गुस्सा हुए है। विवियन ने अदिति को कहा है कि “दुबारा नहीं समझाऊंगा” इस बात बहुत गुस्सा हुए है विवियन। इसका क्या कारण है जाने।
विवियन भड़के अदिति पर:
Big Boss 18: में लेटेस्ट एपिसोड में अदिति मिस्री ने विवियन के साथ कुछ इस प्रकार का व्यवहार किया की विवियन को अदिति पर गुस्सा आ गया और उन्होंने बोला की मुझसे दूर रहो और “दुबारा नहीं समझाऊंगा” यह शब्द उन्होंने अदिति के खिलाफ बोले है। विवियन का गुस्सा भी जायज था। अदिति ने उनके साथ कुछ गलत करने की कोशिश की है। तो विवियन ने गुस्से में आकर यह बात बोल दी की आपको “दुबारा नहीं समझाऊंगा।” शो के दौरान अविनाश मिश्रा को स्वीमिंग पुल के पास से महिला प्रतियोगी जबरदस्ती लेकर जा रहे थे, तो विवियन अविनाश मिश्रा को छुड़वाने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान अदिति ने विवियन को अविनाश मिश्रा से छुड़वाते हुए विवियन को गुदगुदी कर दी। यह बात विवियन को बहुत भूरी लगी और बोले ये सब मेरे साथ मत करना, “दुबारा नहीं समझाऊंगा” यह बात सुनकर अदिति भी सहम जाती है। इसके बाद अदिति भी कहती है, ठीक है।