Best Mileage Bike: 70KM से भी ज्यादा मिलता इस बाइक में माइलेज। खरीदने से पहले जाने डिटेल।
Best Mileage Bike: भारत में पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भारत में लाखो लोग बाइक के जरिए हर दिन 50 से 100 किलोमीटर की यात्रा करते है। इसके बीच उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिनके टू-व्हीलर्स की माइलेज उतनी अच्छी नहीं है। हालांकि इन परेशानियों का हल यह है कि क्यों न आप अच्छी माइलेज वाली मोटरसाइकल (Best Mileage Bikes) खरीदें। आज के समय में ट्रेफिक की वजह से गाड़ियों का माइलेज बहुत कम हो गया है। अगर आप भी नई बाइक लेना चाहते है तो आपके लिए यह फीचर्स बहुत अच्छा रहेगा।
अगर आप कम बजट में अधिक माइलेज वाली तलाश रहे है तो विकल्प के तोर पर जान लीजिए TVS स्पोर्ट की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ आसान डाउन पेमेंट वाले फायनेंस प्लान की कंप्लीट जानकारी। इस सेगमेंट में बजाज ऑटो से लेकर हीरो मोटोकॉप तक की बाइक मौजूद है। जिसकी आज हम बात कर रहे है। TVS की कीमत के बारे में कीमत, डिजाइन और माइलेज के चलते मार्केट में पिछले कई साल में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
Best Mileage Bike: TVS स्पोर्ट बाइक डाउन पेमेंट और EMI
TVS Sport पर लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको इस बाइक के लिए 75,00 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 2,169 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। अगर आपके पास 7500 रूपये है और इस बाइक को खरीदना चाहते है, तो ऑनलाइन पेमेंट और EMI केलकुलेटर के मुताबिक बैंक इस आधार पर 67,516 रूपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से बाज़ लिया जाएगा। अगर आप डेली घर से ऑफिस जाने के लिए बाइक या स्कूटर की तलाश में है और जिनकी कीमत कम होने के साथ ही माइलेज भी अच्छा हो, ऐसी बाइक बाजार और कंपनी में अलग अलग प्रकार और डिजाइन की आपको मिल जाती है।
कितनी क़िस्त महीने में भरनी होगी:
टीवीएस आईक्यूब के 3.4 kWh वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 1.55 है। आप अगर इसे 20 हजार रुपये डाउन पेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं और फिर 10 पर्सेंट ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन कराते हैं तो फिर 1.35 लाख रुपये लोन मिलेगा। इसके बाद अगले 3 साल तक के लिए हर महीने आपको 4,356 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। अगर आप बेस वेरिएंट को नई दिल्ली में 10 हजार रूपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो आपको इसके लिए 62 हजार रूपये का कर लोन लेना होगा। यह लोन आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से मिल जाएगा। इसका लोन चुकाने के लिए आपको 3 वर्ष तक हर महीने 2 हजार रूपये की EMI भरनी होगी। अगर आप किसी भी वस्तु को लोन पर खरीदते है वह आपके क्रेडिट कार्ड और लोन चुकाने की स्पीड पर आधारित होता है।
TVS स्पोर्ट बाइक कितना माइलेज देती है?
इस बाइक का माइलेज वास्तविकता में 70 किलोमीटर प्रति लीटर है। ARAI के अनुसार एपोर्ट का औसत 80 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह 97 कम्प्यूटर बाइक से बेहतरीन माइलेज देता है। 10 लीटर की ईंधन टैंक ईंधन क्षमता वाली यह बाइक फूल टैंक पर 800 किलोमीटर तक जा सकती है। किन्तु ARAI माइलेज के आंकड़े आदर्श परीक्षण स्थितियों के तहत प्राप्त किए जाते हैं। वास्तविक माइलेज ड्राइविंग स्थितियों और सवारों की सवारी की आदतों के कारण भिन्न हो सकती है।