BB 18: “मैं पसंद तो नहीं आ गई” ईशा ने किया अविनाश से सवाल।
BB 18 के इस शो में इस बार अविनाश मिश्रा और ईशा के बीच काफी रोमेंटिक बातें हो रही है। अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को फैंस एक साथ देखना काफी पसंद करते है। दोनों के बीच काफी दोस्ती होती नजर आ रही है। इस टास्क के दौरान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा ने मस्ती और मजाक करते हुए फैंस को काफी खुश कर रखा है। बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच मित्रता का भाव बाद रहा है। बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां पर हर साल एक न्य कपल बनकर जाता है। इस सीजन यह लग रहा है की अविनाश मिश्रा और ईशा के बीच क्लोज बॉन्ड नजर आ रहा है। दोनों एक दूसरे को स्पोर्ट करते है।
BB 18 ईशा से किया अविनाश ने फ्लर्ट:
ईशा और अविनाश के बीच मस्ती मजाक चल रहा था। ऐसे में फैंस का भी खूब मनोरंजन हो रहा था। ऐसे में अविनाश ने ईशा से मजाक में कहा “हे स्वीटहार्ट!” ऐसे में ईशा भी थोड़ी-सी स्माइल करती है। और कहती है की अच्छे से व्यवहार करो। अविनाश ने कहा “मैं फ्लर्ट कर रहा था।” में किस प्रकार व्यवहार कर सकता हूँ। ऐसे में उनकी नोक-झोंक बढ़ गई और ईशा ने बोला इतने लोगो में से तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे थे।
अविनाश से ईशा ने पूछा “मैं पसंद आ गई क्या”
ईशा कहती है कि “मैं तो इंम्प्रेस हूँ” और अविनाश से पूछती है की आगे क्या फैसला है। अविनाश ने इस बात पर बोला की आपका ही फैसला होगा। इस हलकी-फुलकी बात तो मैं अपने दोस्तों के साथ भी कर लेता हूँ। ऐसे मजाक तो मैं अपने दोस्त को भी इम्प्रेस कर लेता हूँ।
इस हफ्ते नॉमिनेट होंगे खिलाड़ी:
इस हफ्ते एपिसोड में नॉमिनेट कंटेस्टेंट के बीच एक टास्क होता है। इस टास्क में जो भी एक्टर जीतेगा वो नॉमिनेट होने से बच जाएगा। इस टास्क के चलते ईशा सिंह, विवियन को बचाने की कोशिश करती है, किन्तु हार जाती है। वहीं दूसरी और ाव अविनाश टाइम गॉड बने हुए है। बताया जा रहा है की इस हफ्ते जो नॉमिनेट होने कंटेस्टेंट है। उनके नाम है:- विवियन डिसेना, चाहत पांडे, एडिन रोज, तजिंदर बग्गा और दिग्विजय राठी शामिल है।