Apple iPhone 16 Series Leaks नया iPhone, नई बातें?
iphone लवर्स के लिए Apple जल्द ही भारतीय बाजार मे 16 सीरीज Launch करने वाला है, सूत्रों के अनुसार और इंटरनेट पे दिखे Advertisement के अनुसार iPhone 16 Series काफी अलग होनी वाली है ये सारे होने वाले बदलाव एक आईफोन यूजर या जो आगे IOS पे शिफ्ट होने की सोच रहे है उन्हे ये बाते पता होनी चाहिए,
Apple iPhone 16 Series Upgrades
Apple iPhone 16 Series मे आने वाले मॉडेल्स मे सबसे पहले देखि जाने वाली चीज मतलब इनका डिजाइन जो की iPhone X से काफी मिलता है, इसमे सबसे पहले तो Camera साइज़ बड़ी दिखाई दे रही है। जो की iPhones के पुराने मॉडेल्स मे दिखती है,
Apple iPhone 16 Series मे अलग डिजाइन के साथ इस बार और भी कलर Variants देखेने मिलने वाले है एक दो नए Color अवैलबल हो सकते है जिनमे pink एक कलर ऑप्शन हो सकता है।Apple iPhone 16 Series मे जो Non-Pro Variants होने वाले है, उनमे बॉडी साइज़ और स्क्रीन साइज़ Same ही रहेगा, हल्का स Curvy लग सकता है,
Refresh Rate 60Hz रह सकता है, Display Dynamic Island देखने के लिए मिलेगा, इस बार Camera Design थोड़ा आपको अलग लग सकती है क्युकी Apple अपने सारे phones Special Videography के लिए Upgrade कर रहा है।
प्रोसेसर मे अपग्रेड देखने मिलेगा A18 Processor देखने मिलेगा इस बार Non-Pro Series मे अच्छा Capable प्रोसेसर use करने मिलेगा, जो की एक Powerful Processor होगा,
बात करे अगर बैटरी की तो इस बार एक बड़ा चेंज आपको देखने मिलेगा, Apple iPhone 16 Series के अंदर इस बार 6% बैटरी increase आपको देखने के लिए मिल सकती है, Display भी ज्यादा बैटरी कन्सूम नहीं करेगा मतलब आप थोड़ा ज्यादा समय फोन use कर सकेंगे।
Apple iPhone 16 Plus Series की बात करे इसमे सारे ही Changes Almost same ही है, Camera same रहेगा, Display और Efficient हो जाएगा, Display का Size भी सैम रहेगा,और चेंजेस मे सारे base variants चेंज हो चुके है सारे 128GB से 256 हो गए है, इस वजह से लगता है इनकी कीमत भी बढ़ सकती है,
Apple iPhone 16 Pro Variants Series
अब बात करते है Pro variants की इस बार इनमे Display, Battery, Camera, Performance सब कुछ अपग्रेड होने वाला है,leaks के मुताबिक एक Secret बटन ऐड होने वाला है,
इस बार Display बडा अपग्रेड है 20% पर्सेन्ट ज्यादा Brighter है। और बैटरी लाइफ भी थोड़ी ज्यादा देर टिकेगी।
Apple के Pro Variants मे पहली बार Fast Charging देखने मिलेगी, USB Type C का कमाल है, क्युकी इससे पहले lighting पोर्ट होता था जिसमे Fast Charging होती नहीं थी, पर अब 40W के साथ फास्ट चार्ज कर सकेंगे।
Also Read : iQOO Z9s Pro : Price, Camera, Features and और क्या Expect करे
Apple iPhone 16 Pro Max Variants
Apple iPhone 16 Pro Max variants के अंदर इस बार बहोत मैक्स छीजे देखने मिल सकती है जैसे की, Display 6.9inch देखने को मिलेगा थोड़ा बडा लग सकता है। Gaming और Movies देखते टाइम और अच्छा Experience लग सकता है, साथ ही साथ Display 4K कर दिया जायगा, पहली बार ये iPhone मे देखने को मिलेगा। और भी ज्यादा efficient हो गया है और चार्जिंग भी सही टाइम तक चलेगी।
Ai वाले फीचर्स आपको बस Pro सीरीज मे देखने मिलेंगे Non-Pro Variants मे नहीं।
इसके साथ ही और एक बडा चेंज जो Apple करने वाला है वो है, Apple की Manufacturing अब भारत मे चालू होने वाली है,
iPhone Pro Variants मे 3 नो Camera Sensors को बढ़ा दिया जाएगा, सेकन्डेरी 12MP Wide Angle वाला कैमरा बढ़ा दिया जाएगा. वो भी शायद 48 MP तक कर सकते है।
IOS18 वाले जीतने भी फीचर्स है वो सब देखने के लिए मिलेंगे नए वाले iPhones के अंदर, RAM भी Increase होगी जो की 8GB,साथ ही एक Surprise Apple लवर्स को मिल सकता है, हो सकता है Apple ईवेंट मे iPhone SE वापस से launch हो सकता है।
Conclusion
Apple ने iPhone 16 Series के साथ यूजर्स के लिए कई अहम बदलाव और अपग्रेड्स पेश किए हैं। इस सीरीज में डिज़ाइन, प्रोसेसर, बैटरी लाइफ और कैमरा में बड़े सुधार किए गए हैं, जो इसे खास बनाते हैं। Pro Variants में AI फीचर्स और तेज़ चार्जिंग जैसी नई तकनीकें शामिल की गई हैं, जो तकनीकी दृष्टिकोण से इसे और बेहतर बनाती हैं।
Apple के भारतीय बाजार में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने का फैसला भी यूजर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है, जिससे कीमतों और उपलब्धता में सुधार की उम्मीद है। चाहे आप मौजूदा iPhone यूजर हों या iOS पर स्विच करने की सोच रहे हों, iPhone 16 Series एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। अब, Apple के आगामी ईवेंट का इंतजार है, जहां हम देखेंगे कि ये अफवाहें कितनी सही हैं और Apple अपने यूजर्स के लिए और क्या नए सरप्राइज लेकर आता है।