Bigg Boss 18: विवियन पर भड़के अविनाश ने खोया अपना आपा, कहा “तू है कौन”?
Bigg Boss 18 में एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में यह दिखाया गया है की घर में दो कंटेस्टेंट के बीच काफी बुरी तरह से झगड़ा हुआ। बिग बॉस 18 के प्रोमो में यह दिखाया गया की घर में अविनाश मिश्रा और विवयन डिसेना बहुत बुरी तरह झगड़ रहे थे। आपको यह भी बता दे कि बीते दिनों में ईशा के ऊपर अविनाश काफी भड़कते नजर आ रहे थे।
Bigg Boss 18 का माहौल:
बिग बॉस 18 का शो काफी मजेदार और दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो को बहुत से व्यक्ति देखना पसंद करते है। ऐसे में अगर हम बात करें तो बिग बॉस 18 का माहौल अब काफी गर्म होता दिखाई दे रहा है। अब जैसे जैसे बिग बॉस 18 के फिनाले के दिन नजदीक आ रहे है। घर के सदस्य का खेल एक दूसरे के सामने आ रहा है। इस बार बिग बॉस 18 के शो में एक प्रोमो सामने आया है उसमे दोस्तों के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है। इस शो में राशन को लेकर विवियन और अविनाश लड़ाई करते नजर आ रहे है। वहीं विवियन भी अविनाश को बहुत बुरी तरह से जवाब देते है।
राशन को लेकर मचा बवाल:
बिग बॉस 18 के इस शो में एक प्रोमो दिखाया गया है जिसमे चुम टाइम गॉड बनने के चक्र में घर का सारा राशन दाव पर लगा देती है। किन्तु चुम के इस फैसले पर घर वाले बड़क जाते है। और चुम को काफी बुरा बला कहते है। फिर बिग बॉस चुम को सारा बचा हुआ राशन स्टोर रूम में रखने के लिए कहते है। किन्तु सारा अपना राशन छिपा लेती है। चुम सारा का राशन छोड़कर बाकि का बचा हुआ राशन स्टोर रम में रख देती है। किन्तु सभी घरवाले स्टोर में रखा हुआ राशन लेकर खाने लग जाते है।
विवियन अविनाश की हुई लड़ाई:
यह सब होने के बाद बिग बॉस चुम को टाइम गॉड के पद से हटा देते है। इस साथ साथ बिग बॉस कहते है की जितना राशन अब बचा हुआ है। उनका राशन इस हफ्ते है राशन होगा। इस शो के नए प्रोमो में अविनाश और विवियन को लेकर झगड़ा देखने को मिला। विवियन कहते है की अगर हम पूरा राशन स्टोर रूम में रख देते तो पूरा का पूरा राशन हमें डबल होकर मिल सकता था। यह बात सुनकर अविनाश कहते है की अब तो आपको महान बनना है। मैं नहीं सुन रहा किसी की। इस बात पर विवियन फिर राशन रखने की बात कहते है। तभी रजत बोलते है की ये है कौन। इस बात पर विवियन गुस्से से बात करते है।