Advertisement

मारुती सुजुकी ने एक वर्ष में दो मिलियन वाहन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मारुती सुजुकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता है। मारुती सुजुकी कंपनी ने पहली बार एक वर्ष में दो लाख कार का निर्माण किया है। इससे मारुती सुजुकी भारत में यात्री वाहन उत्पादन में यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र मूल उपकरण निर्माता बन गई है। यह कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की वैश्विक ऑटोमोबाइल वीनिंर्माण सुविधाओं इतनी महत्वपूर्ण मात्रा हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई है। बलेनो, फ्रोंक्स, वैगनआर, एर्टिगा और ब्रेज़ा जैसे मॉडल इस वर्ष 2024 के दौरान निर्मित शीर्ष पांच वाहन थे।

अगर हम बात करें तो Maruti Dzire भारत में 11 नवंबर को लॉन्च हुई थी।लॉन्च होने के बाद से ही इस कार की मांग होने लगी। और यह दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एक दिन में Maruti Dzire की 1000 से भी अधिक यूनिट्स बुक हो रही है। इस कार को लॉन्च हुए अभी एक महीना ही हुआ है और अब तक इसकी 30 हजार यूनिट्स से ज्यादा की बुकिंग हो गई है। इस गाड़ी को 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। मारुति की यह पहली ऐसी गाड़ी है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। कंपनी ने अपनी डिज़ायर में कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े है। जिसकी वजह से इसकी मार्किट में इतनी डिमांड है।

मारुती सुजुकी ने एक वर्ष में तैयार की 2 लाख कार:

एर्टिगा मारुति सुजुकी की हरियाणा स्थित मानेसर फैक्ट्री में बनने वाली 20 लाखवीं गाड़ी बन गई। उत्पादित 20 लाख गाड़ियों में से लगभग 60 प्रतिशत हरियाणा में निर्मित की गई, जबकि शेष 40 प्रतिशत गुजरात से आई। मारुति सुजुकी भारत के कुल यात्री वाहन निर्यात का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा रखती है और पिछले तीन वर्षों से देश की अग्रणी यात्री वाहन निर्यातक रही है।

मारुति के पास भारत में तीन बड़े मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। जिसमें गुड़गांव (हरियाणा) मानेसर (हरियाणा) और हंसलपुर (गुजरात) हैं। इन तीनों प्लांट्स की कुल सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 23.5 लाख यूनिट्स है। लेकिन मारुति यहां नहीं रुकने वाली है। कंपनी ने अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को 40 लाख यूनिट्स प्रति वर्ष तक ले जाने का प्लान बनाया है।

डिजाइन:

मारुती कंपनी ने एक ही वर्ष में 20 लाख गाड़ियों का निर्माण किया है। इसके साथ साथ इसका डिजाइन बहुत ही अच्छा है। मारुती की डिज़ायर के नए ममोड़ेल का डिज़ाइन आकर्षक है। इसका लुक एकदम शानदार है। नए मॉडल में सुजुकी के बड़े लोगो के साथ-साथ क्रोम ग्रिल है। और 15 इंच के ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स है। शानदार डिज़ाइन और आकर्षक लुक के साथ मारुति सुजुकी डिज़ायर की डिमांड बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button