IPL 2025: 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है, आईपीएल 2025 में RCB की स्टार्टिंग Playing 11 में सकते है नजर।
IPL 2025 के लिए सभी टीमों ने अपना समूह तैयार कर लिया है। 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुए ऑक्शन में 182 खिलाड़ी पर टीमें मेहरबान हुई और जरूरत के हिसाब से अपनी अपनी टीम का हिस्सा बनाया। RCB ने मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था। इसके बाद उन्होंने 19 खिलाड़ी को नीलामी में खरीदा था जिनमे से बहुत से धाकड़ के नाम शामिल है। इसमें विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर चर्चा हुई। ऐसे में आरसीबी के पास 8 धाकड़ विदेशी प्लेयर्स हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से चार विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
IPL 2025 फिल सॉल्ट:
फिलिप डीन साल्ट एक वेल्श में जन्मे क्रिकेटर हैं। जो ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। मुख्य रूप से एक आक्रामक दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज, वह दाएं हाथ की मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट को RCB ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा। साल्ट ने अब तक आईपीएल में कुल 21 मैच खेले है। जिसमे इन्होने 175.5 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए है। इस मैच के दौरान इन्होने 6 अर्धशतक भी लगाए है। साल्ट ने रीड स्कूल में पढ़ाई की थी। इनका जन्म 28 अगस्त 1996 में हुआ था।
IPL 2025 टिम डेविड:
सिंगापुर में जन्मे, ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े टिम सिंगापुर के पूर्व सीमर रॉड डेविड के बेटे हैं। उनकी साफ-सुथरी गेंद मारने की क्षमता पहली बार बिग बैश लीग के 2017-18 सीज़न में सामने आई थी। जल्द ही सिंगापुर की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए कॉल आया और वह विश्व कप चैलेंज लिस्ट ए टूर्नामेंट में पाँच मैचों में 369 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड भी उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं। इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए पिछले कुछ सीजनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अब तक खेले गए 38 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 170 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए हैं।
लियाम लिविंगस्टोन:
आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च करके इंग्लिश क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन को खरीदा है। लिविंगस्टोन को बिच के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। और उनके ऊपर RCB के लिए इस दौरान तेजी से रन बंनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके आलावा वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते है। अगर हम इनके आंकड़ो की बात करें तो लिविंगस्टोन ने अब खेले गए 39 मुकाबलों में 162.46 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं।
जोश हेजलवुड:
RCB के पास कई विदेशी गेंदबाज हैं। लेकिन इसमें से जोश हेजलवुड को तरजीह मिल सकती है। वे सबसे महंगे बॉलर हैं और उनका अनुभव बाकि पर भारी पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का तो कंफर्म है कि वह IPL 2025 में RCB की सभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। 12.50 करोड़ रुपये में खरीदे इस तेज गेंदबाज ने पहले भी RCB का ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। अब तक इन्होने सिर्फ 12 मैच ही खेले है। इस मैच में उन्होंने 29.75 के औसत से 12 विकेट लिए और 7.93 की इकोनॉमी से रन लुटाए है।