Bigg Boss 18 कशिश ने खोला अविनाश मिश्रा का राज। कशिश ने अविनाश को बताया वुमनाइजर।
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 के इस शो में पिछले कुछ दिनों से अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। कुछ दिन पहले सलामन खान ने अविनाश को लेकर एक टास्क किया था जिसमे वह ईशा को पहचान सके। और वह पल काफी मजेदार रहा था। अविनाश मिश्रा का ईशा सिंह के साथ बॉन्ड देखकर अब तक यही लगता है की अविनाश अभी भी ईशा को पसंद करते है। और ईशा भी उनको पसंद करते है। किन्तु इस बार बिग बॉस 18 के शो का माहौल काफी तनाव भरा दिखाई दे रहा है।
इस बार कशिश ने अविनाश का एक राज खोला है। बिग बॉस के पिछले कुछ दिनों पहले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की लड़ाई हुई। इन दोनों में बिग बॉस के अंदर काफी बहस हो जाती है। और इसके बाद बात ज्यादा बढ़ जाती है। कशिश अविनाश मिश्रा को वुमनाइजर बोल देती है। कशिश कपूर अविनाश मिश्रा पर यह आरोप लगाती है कि एक्टर ने उनके लिए गलत स्टेटमेंट्स दिए है। साथ ही वह उनको थप्पड़ मारने की भी बात करती है।
Bigg Boss 18 अविनाश को खोली पोल:
दरअसल बात यह थी की नॉमिनेशन टास्क के बाद कुछ घरवाले डायनिंग टेबल के पास बैठे थे। और अविनाश और ईशा किचन में खाना बना रहे थे। ऐसी दौरान कशिश ने अविनाश मिश्रा पर यह आरोप लगाया कि उनके बारे में गलत बात हो रही है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब रजत ने करण और शिल्पा को बताया की अविनाश, ईशा और कशिश के साथ मिलकर कथित लव-ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा था।
कशिश लेकर आया अविनाश का सच सामने:
कशिश ने कहा की वह अविनाश के साथ फ्लर्ट कर रहे है। और इस शो के दौरान उन्होंने यह कहा था की शो में एक नया फ्लेवर लाना है। उन्होंने कहा की लोग कुछ अलग सा देखना पसंद करेंगे। पहले तो करण वीर ने अविनाश की साइड ली और बाद में उन पर ही ईशा के लिए फ़िलफ़िंग्स होने का आरोप लगाने लगे। कशिश ने भी इस बात पर सहमति जताई।