IPL 2025: संजु सैमसन ने किया बड़ा खुलासा, संजु सैमसन की जगह ध्रुव जुरेल बनेंगे RR के विकेटकीपर।
IPL 2025 संजु सैमसन IPL में विकेटकीपिंग भी करते है, लेकिन हो सकता है कि 2025 में वे विकेट के पीछे देखने को न मिले, संजू ने टीम इंडिया के एक खिलाडी के लिए बड़ा त्याग करने के लिए निर्णय लिया है। उनके स्थान पर यह खिलाड़ी RR (Rajasthan Royals) में विकेटकीपिंग करता हुआ नजर आएगा।
IPL 2025 में Rajasthan Royals की कमान संभालने के लिए तैयार संजू सैमसन:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भारतीय खिलाड़ी संजू सैमसन फिर एक बार राजस्थान रॉयल की कमान संभालने के लिए तैयार है। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल संभालने के विकेटकीपिंग भी करते है। किन्तु वह अब इसके लिए बड़ा त्याग करने वाले है। राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व तो बतौर कप्तान भी करते रहेंगे। लेकिन बतौर विकेटकीपर अब देखने के लिए नहीं मिलेंगे। लेकिन उनकी यह जिम्मेदारी RR में ध्रुव जुरेल लेने जा रहे है। हाल ही में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मौजूद ध्रुव जुरेल अब आईपीएल में संजू की जगह विकेट के पीछे खड़े हुए नजर आएंगे। यस बात पर संजू ने स्वयं मुहर लगाई है।
ध्रुव जुरेल बनेंगे RR के विकेटकीपर:
संजू सैमसन ने एबी डिविलियर्स के यूट्यूब चैनल पर अपनी बात को खुलकर उजागर किया है। संजू सैमसन ने कहा की ध्रुव जुरेल तो अभी अपने करियर के उस मुकाम पर है, जहाँ पर उन्होंने आईपीएल में भी विकेटकीपिंग का अनुभव लेना चाहिए। सैमसन ने कहा, ‘मैंने यह बात ऑन एयर नहीं कही है, लेकिन हमें लगता है कि ध्रुव जुरेल टेस्ट विकेटकीपर के तोर पर अपने करियर के इस पड़ाव पर है, उन्हें आईपीएल के मैच में ग्लव्स पहनने की भी जरूरत नहीं है। इस पर चर्चा हुई थी। मुझे लगता है कि हम ग्लव्स शेयर करेंगे। सेमसन ने यह भी कहा कि मैंने फील्डर के तौर पर कभी कप्तानी नहीं की है।’ मुझे यह लगता है की यह कठिनाइयों से घिरा हो सकता है।