Bigg Boss 18: करण को लगा झटका, अविनाश ने लिया चुम का नाम।
Bigg Boss 18 के शो में काफी मस्ती देखने को मिल रही है। सलमान खान ने अविनश मिश्रा के साथ ईशा को लेकर एक लव टेस्ट किया है। जिसमे उन्होंने ईशा सिंह का नाम लिया है और सबको चौंका दिया है। बिग बॉस 18 के शो वीकेंड का वार में पिछले कुछ दिनों तक शो काफी मजेदार रहा है। फ़िलहाल ही में सलमान खान ने अविनाश के साथ ईशा को लेकर एक लव टेस्ट किया। जिसमे सलमान खान ने अविनाश के आँखों पर पट्टी बाँधी थी। लेकिन अविनाश का तो जवाब सुनकर सभी घर वाले हैरान रह गए।
Bigg Boss 18 में सलमान खान ने करवाया लव टेस्ट:
बिग बॉस 18 के घर में सलामन खान ने एक लव टेस्ट करवाया है। होस्ट ने ब्लाइंड गेम के जरिए अविनाश मिश्रा से ईशा सिंह को पहचानने को कहा, घर की सभी लड़कियों को लाइन में लगाया। और अविनाश की आँखों पर पट्टी बंधवाई जिसके बाद अविनाश ने एक एक करके सभी के हाथ छूटे हुए ईशा की पहचान करने के लिए कहा। जिसमे अविनाश ने ईशा का हाथ पकड़ते ही उसको पहचान लिया। जिससे सलामन खान भी हैरान रह गए।
करण को लगा झटका अविनाश की यह बात सुनकर:
जब सलमान खान इस टास्क में अविनाश से ईशा को पहचानने के लिए कह रहे थे, तो करण को अविनाश ने झटका दिया। ऐसी टास्क के दौरान जब अविनाश सभी लड़कियों के हाथ पकड़ कर ईशा को पहचान रहे थे तो चुम का हाथ पकड़ते ही अविनाश बोले “ये तो आपकी वाली है।” यह सुनकर करण वीर मेहरा ही नहीं बल्कि वहा पर मौजूद सभी हैरान रह जाते है। दूसरी और सलामन खान भी उनकी टांग खींचने लग जाते है। सलमान ने भी अविनाश मिश्रा के जवाब का मजाक बनाते हुए कहा, “सरप्राइजिंग ये था कि तुम उसे कैसे पहचान गए।” इसके बाद करण और चुम अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे थे।